पूर्णिया यूनिवर्सिटी का एग्जाम रद्द पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया विश्वविद्यालय (Purnea University Bihar) में छात्रों के उग्र विरोध के बाद आखिरकार डिग्री पार्ट वन के वाणिज्य पेपर प्रथम पाली की परीक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन ने रद्द कर दी है. अकाउंटिंग के इस पेपर की परीक्षा अब आगामी 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर एबीवीपी के नेतृत्व में ऐसे उग्र प्रदर्शन कई परीक्षा सेंटरों पर जारी था. पिछले दो दिनों से जारी भारी प्रदर्शन के बाद गुरुवार को छात्रों के उग्र रोष को देखते हुए विवि प्रबंधन ने ये फैसला लिया. छात्र विवि के प्रशासनिक भवन का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी प्रो. वीसी विनय झा ने ये ऐलान किया.
ये भी पढ़ें- Purnea University: आऊट ऑफ सिलेबस प्रश्नपत्र आने पर छात्रों ने किया बवाल, हाथापाई की स्थिति हुई उत्पन्न
छात्रों के प्रदर्शन का असर: विश्वविद्यालय के प्रो वीसी प्रो पवन झा ने खुद छात्रों के प्रदर्शन के बीच आकर डिग्री पार्ट वन के वाणिज्य पेपर प्रथम पाली की परीक्षा रद्द किए जाने की घोषणा की. उसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे. छात्र जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. दरअसल, डिग्री पार्ट वन के वाणिज्य पेपर प्रथम पाली की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को लेकर छात्रों का आरोप था कि पूछे गए प्रश्न पत्र के 70 फीसद प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे, फिर क्या था. इसी से नाराज स्टूडेंट्स आउट ऑफ कंट्रोल हो गए.
पूर्णिया विश्वविद्यालय में रद्द हुआ परीक्षा: एबीवीपी के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन समेत कई दूसरों परीक्षा सेंटरों पर परीक्षा रद्द किए जाने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन जारी रहा. छात्रों के भारी प्रदर्शन के बाद विवि प्रबंधन को डिग्री पार्ट वन के वाणिज्य पेपर के प्रथम पाली की परीक्षा रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा. अब ये परीक्षा आगामी 29 जनवरी को ली जाएगी.
"प्रश्न के आउट ऑफ सिलेबस होने के छात्रों के आरोप के बाद विवि प्रबंधन ने वाणिज्य के तीन प्रोफसरों समेत एक्सपर्ट्स की एक टीम बनाई. प्रश्नों के अवलोकन पर 70 फीसद प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस पाए गए. जिसके बाद विवि प्रबंधन ने वाणिज्य के प्रथम पाली की परीक्षा रद्द किए जाने का फैसला लिया गया. अब यह परीक्षा 29 जनवरी को ली जाएगी."-पवन झा, प्रो वीसी, पूर्णिया विश्वविद्यालय