'सरकारी रैली' के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय ने रद्द की परीक्षा पूर्णियाःएक तरफ सरकार ग्रेजुएट लड़कियों को 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ 25 फरवरी को बिहार के पूर्णिया में आयोजितमहागठबंधन की रैली को लेकर स्नातक की परीक्षा कैंसिल कर दी गई है. इससे 25 हजार विद्यार्थियों का भविष्य अधर में अटक गया है, जबकि पीयू के कई सत्र पूर्व से ही बिलंव चल रहे हैं. इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के पियूपी संवाद नाम से चल रहे ग्रुप में महागठबंधन की रैली को सफल बनाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किए जाने तक की बात कही गई है, जिसे लेकर अब छात्रों में काफी नाराजगी है.
ये भी पढ़ेंःMahagathbandhan Purnea Rally : 'पूर्णियां में नहीं जुटेगी भीड़', BJP की खुली चुनौती.. AIMIM बोली- 'ख्वाब दिखाने आ रहे'
मार्च में होगी स्थगित परीक्षाः पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए अधिसूचना में लिखा गया है कि "पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देशानुसार सूचित किया जाता है कि 25.02.2023 को होने वाली स्नातक द्वितीय खण्ड 2022 की परीक्षा महागठबंधन की रैली आयोजित होने के कारण स्थगित की जाती है. अधिसूचना में आगे बताया गया है कि अब यह परीक्षा 15.03.2023 को होगी.
स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा का रद्द ःछात्र नेता रवि गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि महागठबंधन की रैली को लेकर स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा का रद्द हो जाना बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. हम किस तरह के बिहार में जी रहे हैं, जहां शिक्षा से ज्यादा जरूरी रैलियां हैं. इस परीक्षा के नहीं होने के कारण 250 हजार से अधिक छात्रों का भविष्य अधर में अटक गया है. पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज में 25 फरवरी को आयोजित इस परीक्षा को रद्द कर दी गई है.
पियूपी संवाद ग्रुप पर जारी सूचना "हम किस तरह के बिहार में जी रहे हैं, जहां शिक्षा से ज्यादा जरूरी रैलियां हैं. महागठबंधन की रैली को लेकर स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा का रद्द करना बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. रैली को सफल बनाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किए जाने की बात तक कही गई है. रैली के लिए सरकार किस तरह सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करती है, इसका उदाहरण महागठबंधन की रैली से सामने आया है"-रवि गुप्ता-छात्र नेता
4 जिलों के 25000 छात्र होंगे प्रभावितः वहीं, छात्र चंदन कुमार ने कहा कि महागठबंधन की महारैली के कारण परीक्षा स्थगित हो जाने से सीमांचल के 4 जिलों के 25000 छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तो विश्वविद्यालय के सत्र पूर्व से ही काफी लेट से चल रहे हैं, अब स्नातक पार्ट टू की परीक्षा रद्द किए जाने से स्टूडेंट्स में खासी नाराजगी है.