बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः हरियाणा से सिलीगुड़ी जा रहे ट्रक को लूटा, मालिक और खलासी को मारपीट कर किया घायल - criminal incidents in bihar

देर रात होने की वजह से वो टोल के पास गाड़ी लगाकर सो गए. तभी लगभग 6 की संख्या में आये अपराधी ट्रक के अंदर घुस गए और उन लोगों पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया.

अस्पताल पहुंची पुलिस

By

Published : Aug 1, 2019, 1:11 PM IST

पूर्णिया: जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र में एक ट्रक लूट की घटना सामने आयी है. अपराधियों ने लूट के दौरान ट्रक मालिक और खलासी पर रॉड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और वहीं फेंककर फरार हो गए. ट्रक लेकर दोनों हरियाणा से सिलीगुड़ी जा रहे थे.

ट्रक ड्राईवर ने सुनाई पूरी व्यथा
घटना देर रात की है, जब माल खाली करने के लिए रणवीर और ट्रक खलासी निरंजन वापस पूर्णिया के गुलाबबाग आ रहे थे. देर रात होने की वजह से वो टोल के पास गाड़ी लगाकर सो गए. तभी लगभग 6 की संख्या में आये अपराधी ट्रक के अंदर घुस गए और उन लोगों पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. वहीं, अपराधियों ने खलासी के पैर तोड़ दिए तो ड्राइवर को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उसके बाद उन्हें पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाईपास रोड के किनारे मुंह-हाथ बांधकर उन्हें फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए.

जख्मी ट्रक ड्राइवर और खलासी

पुलिस ने अस्पताल पहुंच ली घटना की जानकारी
जब सुबह आने जाने वाले एक राहगीर की नजर पड़ी, तो उसने दोनों को अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायलों से घटना की जानकारी ली. हालांकि पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से परहेज करते हुए पहले जांच की बात बताई. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दे दी गई है. ट्रक मालिक सह ड्राइवर रणवीर सिंह हरियाणा का रहने वाला है. वहीं ट्रक खलासी निरंजन मुंगेर जिले के जमुई का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद इलाके में नाकाबंदी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details