पूर्णिया: आयुष्मान भारत योजना में सीमांचल के एम्स के नाम से मशहूर पूर्णिया सदर अस्पताल ने बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में अव्वल दर्जा हासिल किया है. अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना के शुरुआती दिनों से ही बिहार के तमाम अस्पतालों को पछाड़े रखा. अस्पताल को इस सुनहरी उपलब्धि के लिए डिप्टी सीएम सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के हाथों 'बेस्ट परफार्मिंग अवॉर्ड' से नवाजा गया है.
'रणनीति के तहत टीम बनाकर किया काम'
इस उपलब्धि के बाद से सदर अस्पताल प्रबंधन फूला नहीं समा रहा. अपनी इस अचीवमेंट पर सदर अस्पताल के सीएस ने कहा कि इस उपलब्धि के बाद उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि सीमांचल में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की खासी तादाद है. हर साल हजारों लोग पैसे की कमी से इलाज के आभाव में अपनी जान गंवा देते हैं. लिहाजा योजना की शुरुआत से ही मैंने जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचाने की रणनीति बनाई और टीम बनाकर काम किया. वहीं गोल्डन कार्ड बनवाने के साथ ही क्लेम दिलवाने तक में हम पुरजोर तरीके से लगे रहे.
डाटा ऑपरेटर कोबेस्ट परफॉर्मर अवॉर्ड
आयुष्मान भारत के एक साल पूरे होने पर राजधानी पटना में अस्पताल प्रबंधन को सम्मानित किया. डिप्टी सीएम सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पूर्णिया सदर अस्पताल प्रबंधन की तारीफ करते हुए आयुष्मान भारत योजना के डाटा ऑपरेटर महबूब को भी PMAM के बेस्ट पेरफॉर्मेर अवार्ड से नवाजा गया.