किशनगंज: पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी विनोद कुमार किशनगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जहां आईजी विनोद कुमार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर को देखते हुए कई दिशा निर्देश दिए.
आईजी विनोद कुमार ने बताया कि मीटिंग में कोरोना वायरस महामारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय और राज्य सीमा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी को लेकर मौजूदा समय में चल रही तैयारियों की समीक्षा की गई. जिसमें एसपी, एसडीपीओ जिले के सभी थानाध्यक्ष और वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर पुलिस भी चौकस है और पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है.