बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज पहुंचे IG विनोद कुमार, अधिकारियों के साथ की लॉकडाउन की समीक्षा - आईजी विनोद कुमार ने किशनगंज का दौरा किया

पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी विनोद कुमार बीते सोमवार को किशनगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर की लॉकडाउन स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी विनोद कुमार
पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी विनोद कुमार

By

Published : Apr 7, 2020, 8:34 AM IST

किशनगंज: पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी विनोद कुमार किशनगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जहां आईजी विनोद कुमार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर को देखते हुए कई दिशा निर्देश दिए.

आईजी विनोद कुमार ने बताया कि मीटिंग में कोरोना वायरस महामारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय और राज्य सीमा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी को लेकर मौजूदा समय में चल रही तैयारियों की समीक्षा की गई. जिसमें एसपी, एसडीपीओ जिले के सभी थानाध्यक्ष और वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर पुलिस भी चौकस है और पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है.

आईजी के दौरे से महकमे में हड़कंप

बता दें कि आईजी विनोद कुमार के आगमन को लेकर किशनगंज पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था. सदर थाना, महिला थाना और एससी-एसटी थाना कि स्टाफ चौकस हो गए. सभी थाने के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सर्कल बनाते नजर आए. हालांकि, आईजी विनोद कुमार एसपी कार्यालय में समीक्षा बैठक के बाद वापस पूर्णिया लौट गए. वहीं, आईजी ने सभी पुलिसकर्मियों को अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details