पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया पुलिस ने विशेष अभियान (Purnea Police Special Operation) चलाकर 49 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वैसे लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है, जो कल होने वाले निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election) में दहशत फैला सकते हैं. दरअसल, बिहार नगर निकाय चुनाव को लेकर 28 दिसंबर यानी कल बुधवार को जिले में मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियों पूरी कर ली गयी है.
पढ़ें:बिहार नगर निकाय चुनाव की वोटिंग कल, 6194826 मतदाता करेंगे 11127 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला
मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम:पूर्णिया जिला प्रशासन ने मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. चुनाव में किसी भी प्रकार का हंगामा ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशान ने स्पेशल ड्राइव चलाकर 49 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें से कई कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आए थे तो कुछ अभियुक्त फरार चल रहे थे.
35 अभियुक्त मद्य निषेध से जुड़े मामले में आरोपी:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 35 अभियुक्त मद्य निषेध से जुड़े मामले में आरोपी हैं. इसके अलावा हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दो हत्या के प्रयास में आरोपी थे. साथ ही अपराध से जुड़े अन्य मामले में भी शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिले में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है.
निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के डीएम को भेजा पत्र:बिहार नगर निकाय चुनाव की कल यानी 28 दिसंबर को वोटिंग है. जिसके लिए बिहार राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से स्वच्छ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी जिला अधिकारी को भी पत्र जारी कर दिया गया है. मतदान के दिन मतदान क्षेत्र में अवकाश निर्धारित किया गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को चुनाव कराने के लिए सभी सामग्री और ईवीएम को बांकीपुर गर्ल्स स्कूल से रवाना किया गया है.