पूर्णिया : जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी राजा यादव का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था और अपहरण करने के बाद उसकी पत्नी गुड़िया देवी से मोबाइल पर एक लाख रुपए की मांग की गई थी. राजा यादव का उसकी ऑटो समेत अपहरण किया गया था. इस पूरे मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
घटना की जानकारी देते हुए अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि पूर्णिया अपराधियों ने जिस नंबर से फोन किया था. डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम उस फोन की लोकेशन ट्रेस कर रही थी. इसी वैज्ञानिक अनुसंधान के चलते हम लोगों ने सफलता हासिल की. पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. राजा यादव के ऊपर अपराधियों का 50 हजार रुपये बकाया था. लिहाजा, इस वारदात को तीनों अभियुक्तों ने अंजाम दिया.