पूर्णिया: पुलिस ने रेड लाइट इलाके में छापेमारी कर 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 8 नाबालिग भी शामिल हैं. देह व्यापार में शामिल नाबालिग लड़कियों के लिए काम करने वाली एक संस्था के साथ पुलिस ने इस छापेमारी को अंजाम दिया.
पूर्णिया: रेड लाइट इलाके में पुलिस ने की छापेमारी, हिरासत में लिए गए 29 लोग - sex racket
पुलिस ने पूर्णिया के कटियार मोड़ स्थित अब्दुल्लाह नगर के रेड लाइट एरिया में छापेमारी की. यहां 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया. यहां कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं.
![पूर्णिया: रेड लाइट इलाके में पुलिस ने की छापेमारी, हिरासत में लिए गए 29 लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4432737-thumbnail-3x2-sitamarhi.jpg)
मामला जिले के कटियार मोड़ के अब्दुल्लाह नगर के रेड लाइट एरिया का है. पुलिस को यहां अवैध धंधा होने की सूचना मिली थी. एसडीपीओ के नेतृत्व के कई थानों की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान यहां से पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 8 नाबालिग, 4 बालिग, 6 ग्राहक और 11 रैकेट संचालिका शामिल हैं.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान बरामद की है. इस धंधे में शामिल घरों को पुलिस ने सील कर दिया है. इस मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पकड़े गए नाबालिगों को पुलिस उसके परिजनों को सौंप देगी.