पूर्णिया:बिहार केपूर्णिया के पुलिस कप्तान ने जिले के सभी थाना अध्यक्ष और पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक की. यह बैठक अररिया बैंक लूटकांड (Araria Bank Robbery) के बाद सतर्कता को देखते हुए की गई थी. दरअसल शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े अररिया जिला में बैंक ऑफ इंडिया से करोड़ों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद पूर्णिया पुलिस कप्तान ने यह बैठक बुलायी और पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
पढ़ें- अररिया बैंक लूट कांड : नगर थाना अध्यक्ष कुमार अभिनव हुए सस्पेंड
थानाध्यक्षों को विशेष टास्क:पूर्णिया के पड़ोसी जिले अररिया में बैंक ऑफ इंडिया में बेखौफ अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पूर्णिया पुलिस कप्तान ने बैंक की सुरक्षा को लेकर एक बार सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर थानाध्यक्षों को विशेष टास्क दिया है. बैंकों के आसपास विशेष गश्ती के साथ-साथ नियमित रूप से बैंक परिसरों में उचित जांच का निर्देश दिया है.
संदिग्धों से थाने में पूछताछ:पुलिस कप्तान का कहना है कि संदिग्ध चेहरों पर पुलिस की खास नजर रहेगी. बैंक के अगल-बगल वैसे लोगों पर नजर रखी जाएगी जिनकी गतिविधि पर पुलिस को शक होगा. पुलिस पूछताछ के लिए उसे स्थानीय थाने ले जाकर पूछताछ कर सकती है. अररिया के बैंक ऑफ इंडिया में बेखौफ अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने के बाद सभी अगल-बगल के जिलों के पुलिसकर्मियों की नींद हराम हो गयी है. अब देखना यह है कि अपराधी पुलिस के गिरफ्त में कब आते हैं और अपराधियों द्वारा अन्य जिलों में दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी तो नहीं की जा रही है.