पूर्णियाः पुलिस ने जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित भिट्ठा टोली से एक सर कटी लाश बरामद की है. झाड़ियों में छात्र के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त भट्ठा टोली निवासी छोटू कुमार के रुप में हुई है. जानकारी के मुताबिक युवक के गले पर किसी धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं.
पूर्णिया: झाड़ियों में मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी - युवक की सर कटी लाश बरामद
युवक ने इस बार ही मैट्रिक परीक्षा दी थी. जिसमें वह प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ था. मृतक के परिजन और ग्रामीणों की मानें तो उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. वह पूर्णिया में रह कर पढ़ाई करता था.
लॉकडाउन में घर लौटा था छात्र
मृतक के पिता सुधीर मंडल ने बताया कि छोटू पूर्णिया में रहकर पढ़ाई करता था. लॉकडाउन लागू होने के बाद 1 महीने पहले ही घर आया था. रोजाना घर से अपने खेत पर जाया करता था और खेत के कार्यों में परिवार का हाथ बंटाता था. रोजाना की तरह मंगलवार सुबह खेत पर काम के लिए गया. मंगलवार को युवक दोपहर में घर नहीं पहुंचा तो परिजन अधिक काम की बात सोच कर शाम तक आने का अंदेशा लगाया.
झाड़ियों में पड़ी मिली छात्र की लाश
हालांकि शाम ढलने के बाद भी छोटू घर नहीं लौटा. इसके बाद घरवाले ढूंढने खेत की तरफ गए. तभी खेत से ठीक पहले रास्ते के किनारे झाड़ियों में छोटू की लाश मिली. मृतक के गले पर कई गहरे जख्म के निशान है. जिससे मृतक के गले पर किसी धारदार हथियार से वार करने की आशंका है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.