पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले के केनगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर के समीप पिछले दिनों बेखौफ अपराधियों ने शादी समारोह से लौट रहे दंपत्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने दंपत्ति की कार लेकर फरार हो गए थे. दंपत्ति मधेपुरा जिला के मुरलीगंज से पूर्णिया आ रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिला पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए लूट की कार बरामद कर लिया (Car Robbery Case In Purnea) इसके साथ ही इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया (Purnea police arrested two criminals) है.
ये भी पढ़ें- सावधान! पहले बुक करते हैं लग्जरी कार, फिर चालक की हत्या कर गाड़ी लूटकर हो जाते हैं फरार
कार लूट मामले का खुलासा: पुलिस ने कार लूट मामले का 72 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया और लूट की कार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी जैसे ही पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को मिली, आमिर जावेद ने डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की और जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा मुरलीगंज से दंपत्ति का पीछा किया जा रहा था. जैसे ही सुनसान जगह मिला अपराधियों ने कार से ओवरटेक कर दंपत्ति को रोक उनके गहने जेवर के साथ-साथ नगद रूपए लूट की घटना को अंजाम देते हुए उनकी कार लेकर फरार हो गए थे.
दो अपराधी गिरफ्तार: पीड़ित परिवार पूर्णिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बेला रिकाबगंज मुखिया कुंदन यादव के भाई बताए जाते हैं. पीड़ित परिवार के द्वारा के नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के नाम पर मामला को दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने अपराधियों द्वारा छीने गये कार को बरामद कर लिया. पकड़े गए अपराधी मधेपुरा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस पकड़े गए इन अपराधियों से इस घटना को अंजाम देने वाले अन्य सहयोगी के बारे में पूछताछ कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द से जल्द ही अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी पुलिस करेगी. घटना को अंजाम देने में 4 अपराधी शामिल थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.