बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बाढ़ का सितम, डूबने से अबतक 24 से अधिक लोगों की मौत - सीमांचल

सीमांचल के पूर्णिया में आये बाढ़ का कहर अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. बाढ़ में डूबने का सिलसिला जारी है. उसी कड़ी में आज तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई.

डूबने से तीन की हुई मौत

By

Published : Jul 24, 2019, 8:20 PM IST

पूर्णिया: बिहार में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है. पूर्णिया में दो लोगों की डूबने का मामला सामने आया है. पहली घटना सरसी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव की है. यहां पानी में डूबने से राजेश कुमार की मौत हो गई. वो गोकुलपुर का निवासी था. वहीं, दूसरी घटना डगरुआ गांव की है. यहां पानी में डूबकर सांझो देवी नाम की महिला की मौत हो गई.

बाढ़ से 24 लोगों की मौत
सीमांचल के पूर्णिया में भी बाढ़ का कहर जारी है. पानी के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बाढ़ के पानी में डूबने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. सरकारी आंकड़े के अनुसार अबतक इस इलाके में बाढ़ में डूबने से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, लोगों का कहना है कि बाढ़ से 32 लोगों की मौत हो चुकी है.

बाढ़ का कहर जारी

लवारिस शव बरामद
सरसी थाना क्षेत्र के डगरूआ बांध के पास एक बहता शव मिला है. इस शव की पहचान नहीं हो पाई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details