पूर्णियाःबिहार में कोरोना की रफ्तर (Bihar Corona UPdate) तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बुधवार को चले गये हैं. आवास, चार माह से लंबित वेतन सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल के कारण मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा है. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर रहने की घोषणा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, ऑनलाइन संचालित होंगे स्कूल, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर भी बंद
सीनियर रेजिडेंट संघ के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि हमारी मुख्य 6 मांगे हैं. इनमें आवास उपलब्ध करवाना, 4 महीने का बकाया वेतन देना, काम का सही बंटवारा करना मुख्य रूप से शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि सीनियर रेजिडेंट को पिछले 4 महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. वेतन के अभाव में उन्हें कई आर्थिक परेशानियां हो रही हैं.
डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि आगे कहा कि उन्हें रहने के लिए भी जगह नहीं है. मजबूरी में कोरोना के समय में बाहर से आकर होटल और लॉज में रहना पड़ता है. इससे हमें और जहां हम रहते हैं, दोनों लोग संक्रमित हो सकते हैं. सीनियर रेजिडेंट संघ के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर आगे कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बने रहेंगे.