पूर्णिया के अस्पतालों में डेंगू वार्ड. पूर्णिया: स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिश और अस्पताल प्रशासन की चुस्ती के बावजूद डेंगू के डंक का कहर बढ़ता जा रहा है. पूर्णिया जिले में डेंगू पांव पसार रहा है. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में 22 डेंगू के मरीज इलाज के लिए आए थे. जिसमें से 11 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट गये. अभी आठ मरीज का इलाज चल रहा है. सभी मरीज खतरे से बाहर हैं. राहत की बात है कि, अबतक किसी की भी मौत नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ेंः Dengue In Bihar: पटना से भागलपुर तक डेंगू ने हर जगह पसारे पैर, स्वास्थ्य विशेषज्ञ से जानें कैसे रखें अपना ख्याल..
फॉगिंग और छिड़काव के निर्देशः स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिविल सर्जन एवं नगर निकाय प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि लगातार छिड़काव करें. फॉगिंग कराने का भी निर्देश है. प्रशासन के अनुसार पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में 22 डेंगू के मरीज इलाज करवाने आए थे. वहीं निजी अस्पतालों में भी कई डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या करीब 100 के पास होगी.
"पूरे जिले में डेंगू के इलाज को लेकर सभी अनुमंडलीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में डेंगू वार्ड बनाया गया है. नगर निगम और पंचायत में फॉगिंग की जा रही है. सभी अस्पतालों में डेंगू की जांच की व्यवस्था की गई है."- अभय कुमार चौधरी, सिविल सर्जन, पूर्णिया
पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में हो रहा इलाजः वहीं, पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने पहुंचे मरीज के परिजन संजीव कुमार ने बताया कि उनके मरीज को जैसे ही डेंगू होने के लक्ष्ण देखने को मिला पहले स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जांच के बाद पता चला कि डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो गए हैं. फिर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया. फिलहाल मरीज की स्थिति बेहतर है. डॉक्टर ने कहा कि जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी.