पूर्णिया:कोरोना संक्रमण के संभावित दूसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चौकस व चौकन्ना है. बीते चार दिनों में जिले के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में इस बार स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से किसी तरह की चूक नहीं होने देना चाहता. इस लिए विभाग पूरी मुस्तैदी से इसमें जुटा है. विभाग होली व रमजानजैसे त्योहार में घर लौट रहे लोगों पर की कोविड जांच को प्राथमिकता से देख रहा है और ऐसे लोगों पर नजर भी बनाए हुए है.
इसे भी पढ़ें:पूर्णिया में 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' के तहत जागरुकता अभियान शुरू
ग्रामीण इलाकों के लिए है खास तैयारी...
ग्रामीण इलाकों में आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना की लहर को लेकर खासतौर पर निर्देशित किया गया है. ताकि संक्रमण की पुष्टि होने पर तत्काल उनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित किया जा सके. वहीं संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सके.
सभी प्रवासियों पर स्वास्थ्य महकमें की पैनी नजर
सिविल सर्जन डॉ एस के वर्मा के मुताबिक कोविड की संभावित लहर को देखते हुए लगातार आशा व विभिन्न मीडिया माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जरूरी आदेश जारी किया गया है. उन्हें आशा कार्यकर्ताओं की मदद से प्रत्येक दिन एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. इस रिपोर्ट में उनके क्षेत्र में आने वाले प्रवासियों का ब्योरा होगा. इससे उन्हें चिह्नित कर उनकी जांच सुनिश्चित कराने में मदद मिलेगी.
युवक का कोरोना जांच करते स्वास्थ्य कर्मी इसे भी पढ़ें:बिहार में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, 126 नए मरीज मिले, 2 की मौत
जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर
सिविल सर्जन ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाये जाने पर विशेष जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया गया है. ट्रूनेट व आरटीपीसीआर जांचकी संख्या बढ़ाने की कवायद की जा रही है. उन्होंने कहा कि पेंशनर समाज व बुजुर्ग व्यक्तियों से टीका लगाने की लगातार अपील की जा रही है. सभी रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर जांच की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है.
संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में स्वास्थ्य विभाग
उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार संपर्क बनाये हुए है. क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से उनकी सेहत का ख्याल रखा जा रहा है.