बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ शराब पार्टी करना युवक को पड़ा महंगा, चली गई जान - पार्टी करने गए युवक की मौत

दोस्तों के साथ पार्टी करने (party with friends) निकले युवक का सौरा नदी किनारे एक झोपड़ी से शव मिला (dead body found) है. परिजनों ने कहा दोस्तों ने ही पार्टी के बाद उसकी हत्या की है. मृत युवक की पहचान पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर निवासी बेचन साहनी के रूप में हुई है. बेचन के परिजनों ने बताया कि वह रोज नशा करता था.

शव के साथ बेचन का भाई और पुलिसकर्मी
शव के साथ बेचन का भाई और पुलिसकर्मी

By

Published : Jul 25, 2022, 1:09 PM IST

पूर्णिया :मृत युवक बेचन साहनी के भाई संजीव ने घटना के संदर्भ में बताया कि बेचन पेंटर का काम करता था. अपनी कमाई के रुपये से रोज नशा करता था. रविवार की शाम भी वह काम करके घर लौटा और फिर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने (party with friends) के लिए घर से निकल पड़ा.

बेचन रोज नशा करने का आदी था. जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, मगर उसका कुछ पता नहीं चला. सुबह में सदर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर बिलोरी के पास से गुजरने वाली सौरा नदी के किनारे बनी एक झोपड़ी में बेचन का शव मिला. बेचन के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि जिस दोस्त के साथ वह पार्टी कर रहा था, उसी दोस्त ने इस वारदात को अंजाम दिया है, मगर अभी ये पता नहीं चल पाया है कि बेचन किस दोस्त के साथ पार्टी कर रहा था.

ये भी पढ़ें :- पूर्णिया में नदी किनारे मिला 12 वर्षीय बच्ची का शव, इलाके में फैली सनसनी

मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही बेचन के परिजनों से पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुट गई. पुलिस बेचन के मोबाइल फोन को खंगालने रही है ताकि यह पता चल सके कि बेचन के घर लौटने के बाद उसकी किस-किस दोस्त से बात हुई है. कभी-कभी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए दोस्त बनकर पार्टी करते हैं और ऐसी वारदात को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें :-पूर्णिया में खेत से युवक का शव बरामद, बेटे के दोस्तों पर ही पीट पीटकर हत्या का लगा आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details