टीबी उन्मूलन में पूर्णिया को मिला कांस्य पदक पूर्णिया:बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने टीवी उन्मूलन में बेहतर कार्य (Purnea third place in TV eradication) करने के लिए बिहार के पूर्णिया को कास्य पदक दिया है. पूर्णिया को नेशनल सर्टिफिकेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बता दें राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरे देश में 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Purnea News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी, शराब तस्कर समेत 121 लीटर विदेशी शराब जब्त
जिले में 20 फीसदी टीबी जैसी बीमारी में आई है कमी :पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ.अभय कांत झा ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से टीवी मुक्त करने के लिए अभियान चला रखा है. अभियान के तहत पूर्णिया में 20 फीसदी टीबी जैसी बीमारी में कमी आई है. टीबी जैसी बीमारी से मुक्त कराने के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
पूर्णिया जिला को मिला तीसरा स्थान:सिविल सर्जन ने बताया कि पूर्णिया जिला को जल्द से जल्द टीबी जैसी बीमारी से मुक्ति मिल जाएगी. देशभर के जिला टीबी अस्पतालों के प्रोत्साहन के लिए केंद्र की ओर से कुछ मेडल प्रदान किए जाते हैं. जहां टीबी के ग्राफ में गिरावट दर्ज किया जाता है, उन्हें मेडल से सम्मानित किया जाता है. इसी कड़ी में बिहार के पूर्णिया जिला टीबी हारेगा देश जीतेगा के तहत उपलब्धि हासिल करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
ट्रेनिंग दी जा रही है :पूर्णिय के डॉक्टर बीके झा ने बताया कि टीबी जैसी बीमारी का नाम सुनते ही लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिलता था. लगभग साल में 4 लाख लोग इस बीमारी से मरते थे. राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरे देश में 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' अभियान चलाया जा रहा है. पूर्णिया में 20 फीसदी टीबी जैसी बीमारी में कमी आई है. टीबी जैसी बीमारी से मुक्त कराने के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से टीबी मुक्त करने के लिए अभियान चला रखा है. अभियान के तहत पूर्णिया में 20 फीसदी टीबी जैसी बीमारी में कमी आई है. टीबी उन्मूलन में बेहतर कार्य करने के लिए पूर्णिया को कास्य पदक मिला है."- डॉ. अभय कांत झा, सिविल सर्जन, पूर्णिया