पूर्णिया: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित दूसरे मरीज की पुष्टि हुई है. कोरोना का सेकेंड केस जलालगढ़ प्रखंड के भटगामा पंचायत का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक 1 मई को ही कोरोना का यह पॉजिटिव मरीज यूपी के मथुरा से पूर्णिया पहुंचा था. मामले में सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि इस दौरान युवक के संपर्क में आए सभी लोगों की हिस्ट्री निकाली जा रही है.
सर्वे के दौरान ही संदिग्ध पाया गया था कोरोना पॉजिटिव केस
जानकारी के मुताबिक जलालगढ़ में मिला कोरोना का दूसरा संक्रमित मरीज सर्वे के दौरान ही संदिग्ध पाया गया था. जिसके बाद सोमवार को युवक की सेंपलिंग कराकर रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी. फिलहाल युवक के घर के 3 किलोमीटर के रेडीयस को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
प्याज लदे ट्रक में छिपकर पहुंचा था पूर्णिया
सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने बताया की ये शख्स मथुरा में रहकर मजदूरी करता था, जो लॉकडॉन के बाद दिल्ली में रह रहे अपने भाई से मिलने पहुंचा था. मथुरा से कई किलोमीटर का सफर इस 25 वर्षीय युवक ने पैदल ही तय किया. वहीं इसके बाद युवक प्याज लदे एक ट्रक में छिपकर जलालगढ़ पहुंचा. मिली जानकारी के मुताबिक युवक गांव पहुंचने के दौरान ही बीमार मालूम पड़ रहा था. जिसकी जानकारी परिजनों ने छिपा ली थी.
जलालगढ़ के 3 किलोमीटर के रेडियस सील
हालांकि स्वास्थ्य महकमे की ओर से किए जा रहे डोर टू डोर सर्वे के दौरान यह युवक संदिग्ध पाया गया. जिसके बाद युवक को स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के लिए सदर अस्पताल लाया गया. फिलहाल युवक की सैंपलिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जलालगढ़ स्थित युवक के आवास को एपिसेंटर मानते हुए 3 किलोमीटर के रेडियस को कंटेन्मेंट जोन और 5 किलोमीटर रेडियस को बफर जोन घोषित कर दिया गया है.
पहले कोरोना पॉजिटिव केस की तीसरी रिपोर्ट आई पोजेटिव
सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि रामबाग से मिले कोरोना संक्रमित मरीज के पहले केस की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लिहाजा सभी घरों में रहें सुरक्षित रहें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे. कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र यही तरीका है. इस कठिन परिस्थिति में स्वास्थ्य महकमा व जिला प्रशासन आपकी हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है.