बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ लड़ने की दिलाई शपथ - आतंकवाद हिंसा के खिलाफ शपथ

सीमांचल के पूर्णिया में किसी भी प्रकार के हिंसा पर जिला प्रशासन ने चोट करने की ठानी है. आतंकवाद तथा हिंसा से लड़ने के लिए समाहरणालय कर्मियों को जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने समाहरणालय में शपथ दिलाई.

शपथ दिलाते डीएम

By

Published : May 22, 2019, 9:45 AM IST

Updated : May 22, 2019, 3:45 PM IST

पूर्णिया: सीमांचल के पूर्णिया में किसी भी प्रकार के हिंसा पर जिला प्रशासन ने चोट करने की ठानी है. आतंकवाद तथा हिंसा से लड़ने के लिए समाहरणालय कर्मियों को जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने समाहरणालय में शपथ दिलाई.

पूर्णिया DM ने कर्मचारियों को दिलायी शपथ

बिहार में आतंकवाद से होने वाली हिंसा से निपटने के लिए प्रशासन अपने कर्मियों को प्रशिक्षित कर जागरूकता फैलाने में जुट गया है. दरअसल सीमांचल के पूर्णिया में आतंकवाद और इससे जुड़े हिंसा के खिलाफ प्रशासन ने कमर कस ली है. लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए सबसे पहले पूर्णिया के जिलाधिकारी ने समाहरणालय में कर्मियों को शपथ दिला कर इसकी शुरूआत की है. इस मौके पर महिलाओं के साथ-साथ पुरूष कर्मियों ने भी शपथ ली.

शपथ दिलाते डीएम

महिला कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने पूर्णिया समाहरणालय के प्रांगण में तमाम कर्मचारियों को शपथ दिलायी. किसी भी सूरत में सभी लोग आतंकवाद और हिंसा करने वालों के खिलाफ एकजुटता के साथ डटकर विरोध करेंगे इसकी शपथ दिलायी गयी. गौर करने वाली बात यह है कि शपथ लेने वाले कर्मियों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी.

विघटनकारी शक्तियों से लड़ने के लिए तैयार
आतंकवाद फैलाने वाले लोगों से निपटने की शपथ लेते हुए कर्मियों ने कहा कि हम भारतवासी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलने वाले हैं. हम सभी अहिंसा और सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं. हम सभी निष्ठापूर्क शपथ लेते हैं कि सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ न सिर्फ विरोध करेंगे बल्कि हमेशा डटकर खड़े रहेंगे. मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तमाम विघटनकारी शक्तियों से लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.

Last Updated : May 22, 2019, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details