पूर्णिया:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में डीएम राहुल कुमार ने नाम वापसी की आखिरी तिथि की डेडलाइन समाप्त होने के बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीएम राहुल कुमार ने आसन्न विधानसभा चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां मीडिया से साझा करते हुए लोगों से बढ़कर-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में वोटिंग करने की अपील की.
पूर्णिया: चुनाव को लेकर डीएम ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन
बिहार विधानसभा चुनाव की आखिरी तिथि की डेडलाइन समाप्त होने के बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में डीएम राहुल कुमार ने बताई मुख्य बातें.
चुनाव को लेकर डीएम ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन
प्रेस वार्ता में डीएम राहुल कुमार की मुख्य बातें -
- कुल 128 प्रत्याशियों ने किया अपना नामांकन दर्ज
- 14 कैंडिडेट्स का नामांकन त्रुटियों के कारण हुआ रद्द
- शेष बचे उम्मीदवारों में से 7 ने लिया अपना नाम वापस
- सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर 105 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचें
- कुल 97 पुरुष व 8 महिला उम्मीदवार
- निर्णायक भूमिका में होंगे युवा व 80 एज ग्रुप के वोटर
- सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर 2113209 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
- 1096118 महिला मतदाता व 1017012 महिला मतदाता हैं शामिल
- इनमें ट्रांसजेंडर्स की संख्या 79
- सर्विस वोटरों की संख्या 1096
- दिव्यांग वोटरों की संख्या 14846,
- 18-19 साल के युवा वोटरों की संख्या 25389
- 80 साल से अधिक के वोटरों की तादाद 30769
- पीडब्ल्यूडी व 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं द्वारा 1836 डाक मतपत्र से मतदान करने होगा विकल्प
- सुबह 7 से शाम 6 बजे की होगी समयावधि
जिले भर में बनाए गए हैं 3098 मतदान केंद्र