पूर्णिया: सिविल सर्विसेस का एग्जाम हो या फिर मॉडलिंग, पूर्णिया के बच्चे धमाल बचा रहे हैं. हर क्षेत्र में पूर्णिया और बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं. पूर्णिया की रहने वाली 18 साल की नैंसी रॉय ( Nancy Roy ) ने फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र अपनी धमाकेदार और दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है
नई दिल्ली में आयोजित मिस्टर, मिसेज एवं मिस इंडिया प्रतियोगिता-2021 में डेलीवुड मिस इंडिया ( Miss India Dailywood ) का खिताब पूर्णिया की नैंसी रॉय ने अपने नाम किया है. जानकारी के अनुसार, ग्रांड फिनाले में अलग-अलग राज्यों के 36 प्रतिभागियों में नेंसी विनर बनीं.
ये भी पढ़ें- UPSC Result 2020 : पूर्णिया के आशीष ने लाया 52वां स्थान, बनेंगे IAS
नैंसी ने ETV BHARAT से बात करते हुए कहा कि वह मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहती है. नैंसी ने बताया कि मिस इंडिया के साथ उन्हें मॉस्ट ब्यूटीफूल, मॉस्ट एट्रेक्टिव आई एवं मास्ट एट्रेक्टिव पर्सनेल्टी के टाइटल से भी सम्मानित किया गया.