पूर्णियाःपूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के फ्लावर मिल के पास बेखौफ अपराधियों ने टोटो चालक को लूट के दौरान गोली मार (Toto driver shot in Purnea) दी. उसके सीने और पैर में गोली लगी. घायल युवक का नाम अंकित कुमार चौधरी है. वह ततमा टोली गयात्री मंदिर का रहने वाला है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोलीबारी की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने जख्मी शुभम चौधरी से पूछताछ की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंःPurnea News: किराना की दुकान से स्मैक बरामद, दुकानदार गिरफ्तार
क्या है मामलाः घायल अंकित ने पुलिस को बताया कि वह टोटो चलाता है. रोज की तरह आज भी वह घर से टोटो लेकर निकला था. शाम के 5:00 बजे मरंगा थाना क्षेत्र के फ्लावर मिल के समीप टोटो लगाकर बैठा हुआ था. उसी समय शुभम चौधरी अपने दो साथियों के साथ पहुंचा. उससे पैसे की मांग की. अंकित ने इसका विरोध किया तो शुभम और उसके दोस्तों ने अंकित पर गोली चलानी शुरू कर दी. अंकित को 3 गोली लगी. एक गोली सीने में दो पैर में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद शुभम चौधरी अंकित के पास से पैसे छीनकर फरार हो गया.
पुलिस कर रही जांचः अंकित ने बताया जाता है कि शुभम चौधरी स्मैक करता है. वह बराबर इस तरह की घटना को अपने इलाके में अंजाम देता है. अंकित के परिजन को घटना की जानकारी मिली. वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. अंकित को घायल अवस्था में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद हाट थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची. घायल से पूछताछ के बाद जांच में जुट गई.
"फ्लावर मिल के समीप टोटो लगाकर बैठे थे. उसी समय शुभम चौधरी अपने दो साथियों के साथ पहुंचा. पैसे की मांग करने लगे. जब इसका विरोध किये तो शुभम और उसके दोस्तों ने गोली चला दी. शुभम स्मैक करता है"- अंकित कुमार, जख्मी टोटो चालक