पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Purnea) को देखते हुए जिला प्रशासन अब सख्ती के मूड में दिखाई दे रहा है. पहले जहां, लोगों को मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रशासन अपील कर रहा था. वहीं, अब मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना करने और कड़ाई बरतने का निर्देश भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें-एक्शन में पप्पू यादव! NMCH पहुंच बोले JAP प्रमुख- जब भी जरूरत पड़े, बस एक कॉल कर देना.. मैं हूं न
पूर्णिया डीएम राहुल कुमार ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन दिया गया. उसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा. लोगों के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.
मास्क नहीं लगाने वालों पर लगेगा जुर्माना 'फिलहाल कोरोना टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत भीड़-भाड़ वाले जगहों पर भी जांच कराने का निर्देश दिया गया है. पंद्रह साल से ऊपर के किशोर-किशोरियों समेत जितने भी छूटे हुए लोग हैं उनसे भी वैक्सीनेशन जल्द कराने को कहा गया है. जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे, उनपर जुर्माना लगाया जाएगा. सभी चौक-चौराहे पर पुलिस टीम जांच कर रही है.'- राहुल कुमार, डीएम इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि समाहरणालय परिसर में आम आदमी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. आमजन सरकार के गाइड लाइन का पालन करें. सभी सुरक्षित रहें.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य में पाबंदियां लगा दी गई हैं. लेकिन राज्य, में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,379 कोरोना के नये संक्रमित पाये गये हैं. जिसमें, पटना जिले के 1407 संक्रमित हैं. नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5,785 तक पहुंच गई है. राज्य में बुधवार को 1,659 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी.
ये भी पढ़ें-VIDEO : शराब पकड़ाया तो त्रिशूल और तलवार लिए रौद्र रूप धारण की महिला, 'देवी अवतार' देख सहम गए पुलिसवाले
ये भी पढ़ें-4 घंटे में एक ही गांव के दो घरों में डकैती, जाते-जाते डकैतों ने एक को मारी गोली
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP