बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोदी पार्ट 2 के दूसरे बजट पर क्या है पूर्णिया के लोगों की राय?

बजट को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि इस बजट ने सीमांचल में सालों से अधर में अटके हवाई अड्डे और मेडिकल कॉलेज खोले जाने का रास्ता साफ कर दिया है. देश के वित्त मंत्री ने इस बजट में 2024 तक 100 हवाई अड्डे के लिए इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Feb 2, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 12:01 PM IST

पूर्णियाःशनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया. सरकार पार्ट टू के बजट को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी. बजट को लेकर जहां अधिकतर लोगों में खुशी है तो वहीं, कुछ लोगों में निराशा के भाव हैं.

इकोनॉमी को स्ट्रांग बनाएगा यह बजट
रूपवानी सिनेमा के संचालक विक्की चौहान ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट व्यवसाई वर्ग के लिए अनेक संभावनाओं से भरी है. यह अर्थव्यवस्था के गिरते ग्रोथ और बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने वाला बजट साबित होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से स्किल डेवलोपमेन्ट ,पर्यटन सहित एयरपोर्ट में सरकार लंबा इन्वेस्टमेंट लेकर आई है. इसका सीधा फायदा आम जनता से जुड़ा हुआ है. इस इन्वेस्टमेंट में रोजगार के अपार अवसर हैं. यह रोजगार लोगों के हाथों मे पैसा लेकर आएगा. जिससे लोगों के डिमांड शक्ति बढ़ेगी. यही डिमांड देश की अर्थव्यवस्था के लिए मजबूती लेकर आएगा.

बजट पर लोगों की राय

निजी सेक्टर में खुशी की लहर
वहीं निजी सेक्टर भी मोदी सरकार के इस बजट को लेकर काफी खुश नजर आ रहा है. निजी सेक्टर में काम करने वाले कर्मियों की माने तो यह पहली दफा है, जब कोई सरकार दो विकल्पों वाली टैक्स व्यवस्था लेकर आई है. बजट में 15 लाख रुपए तक की सालाना आमदनी करने वाले लोगों को जिस तरह से कुछ शर्तों के साथ टैक्स में छूट दी गई है. वहीं, बैंकों में जमा 5 लाख की पूंजी को बीमा से सुरक्षित कर दिया गया है. इससे बैंकों में रखी राशि और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है. साथी ही टैक्स पेयर चार्टर बनाया जाना उत्पीड़न का शिकार होने वाले करदाताओं को कवच दिए जाने जैसा है.
सीमांचल के दो बड़े तोहफे लेकर आया यह बजट
बजट को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि इस बजट ने सीमांचल में सालों से अधर में अटके हवाई अड्डे और मेडिकल कॉलेज खोले जाने का रास्ता साफ कर दिया है. देश के वित्त मंत्री ने इस बजट में 2024 तक 100 हवाई अड्डे के लिए इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है. जिससे अब तक अधर में लटके पूर्णिया के हवाई अड्डे के निर्माण कार्य क सपना भी साकार होता दिखाई दे रहा है.
लोगों ने कहा कि सीमांचल के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बड़ी समस्या है. लिहाजा मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा के साथ ही पूर्णिया में भी मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में तेजी आएगी. वहीं मेडिकल की पढ़ाई के लिए बच्चों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना होगा.
कहीं खुशी तो कहीं निराशा
एक तरफ जहां लोग सरकार पार्ट 2 के पूर्णकालिक बजट से काफी खुश नजर आए. वहीं कुछ चेहरों पर इस बजट को लेकर गहरी निराशा नजर आई. स्थानीय गौतम वर्मा ने कहां की यह मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल था. लिहाजा किसानों को इस बजट से खासी उम्मीद थी. मगर किसानों के लिए इस बजट में कुछ खास नहीं रहा न ऋण माफी से जुड़ी समस्या के लिए सरकार ने कुछ नहीं कहा. वहीं, दूसरी तरफ बेरोजगारी जैसे मुद्दे भी इस बजट से पूरी तरह गौण दिखा. जबकि देश में इस वक्त यही दो समस्या गंभीर बनी हुई है. जिसे सरकार ने फिर एक बार नजरअंदाज किया.




Last Updated : Feb 2, 2020, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details