पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग (Purnea Airport) को लेकर जन आंदोलन की शुरुआत हो गई है. शहर ही नहीं अब यह मांग सीमांचल से देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच चुकी है. पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर काफी लोगों ने शहरी क्षेत्रों में प्रदर्शन किया है. स्थानीय लोग पूरी तरह से इस मुद्दे पर एकजुट होकर लगातार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज गुरुवार को एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के बैनर तले हजारों बुद्धिजीवियों, महिलाओं, युवाओं, चिकित्सकों, व्यापारियों, स्थानीय नेताओं ,अधिवक्ताओं ने मिलकर आम लोगों के साथ पैदल मार्च किया है.
Purnea News: पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर विशाल पैदल मार्च, लोगों ने कहा- हवाई अड्डा लेकर रहेंगे
पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग काफी तेज हो गई है. इसके लिए शहरी लोगों ने बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया है. इस आंदोलन से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर पूर्णिया को एयरपोर्ट मिलता है तो बड़ी संख्या में आसपास के लोगों को सहूलियत होगी.
एयरपोर्ट की मांग के लिए आंदोलन: स्थानीय लोगों के साथ शहर के लाइन बाजार स्थित रेणु उद्यान से कई बुद्धिजीवियों ने पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग पर पैदल मार्च किया है. यह जनांदोलन रजनी चौक, भट्टा बाजार होते हुए आर एन शॉ चौक से आकर संपन्न हुई. इस पैदल मार्च में हजारों लोग एकसाथ मिलकर सड़क पर उतरे. उन सभी लोगों के हाथ में पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग से जुड़ी बैनर और तख्तियां नजर आई. वहीं कई लोग पैदल मार्च में न सिर्फ पुरुष बल्कि बड़ी तादाद में महिलाओं ने भी साथ दिया. युवाओं ने भी पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लिए नारे लगाते नजर आए. यह विशाल पैदल मार्च जिस रास्ते से गुजरा उसी रास्ते से कई और लोग जुड़ते चले गए.
बुद्धिजीवियों ने दी जानकारी:इस अवसर पर पूर्णिया चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा के पूर्व ग्रुप कैप्टन विश्वजीत कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के लिए यह मांग बहुत छोटी है. जिसे पूरा करना बड़ी बात नहीं है. इसके साथ ही कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण से 20 जिलों के लोगों को न सिर्फ सुविधा मिलेगी. बल्कि व्यापारिक दृष्टिकोण से भी काफी लाभ होगा. जबकि वरिष्ठ चिकित्सक के एस आनंद ने बताया कि सरकार अगर उनकी मांगे नहीं मानती है. तब पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग को लेकर इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
" स्थानीय लोगों की यह मांग सरकार के लिए बहुत ही छोटी चीज है. जिसे पूरा करना बड़ी बात नहीं है. इसके साथ ही कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण से 20 जिलों के लोगों को न सिर्फ सुविधा मिलेगी. बल्कि व्यापारिक दृष्टिकोण से भी काफी लाभ होगा"- विश्वजीत कुमार सिंह, ग्रुप कैप्टन