बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: नवोदय विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन, शिक्षक पर गाली देने और पिटाई करने का आरोप - पूर्णिया नवोदय विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन

बिहार के पूर्णिया में नवोदय विद्यालय के छात्रों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों ने आरोप लगाया कि उनलोगों का शोषण किया जा रहा है. कहा कि आवाज उठाने पर शिक्षक मारपीट और गाली देते हैं. वहीं स्कूल का प्रिंसिपल ने कहा कि छात्रों का सभी आरोप गलत है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 12, 2023, 9:30 PM IST

पूर्णिया में नवोदय विद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन.

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya In Purnia) में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्कूल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. मामला जिले के गढ़बनैली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का है. इस दौरान छात्रों ने खुद को कैंपस के बिल्डिंग में बंद कर लिया. इसके बाद स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. नाराज छात्र विद्यालय के व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों ने कहा कि यहां हमलोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. शिक्षकों की कमी है, जिसको लेकर हमलोग आवाज उठाते हैं तो पिटाई के साथ गाली दी जाती है.

यह भी पढ़ेंःNalanda Crime News: मामूली विवाद में दो पड़ोसियों के बीच झड़प, गोली चलाते VIDEO VIRAL

डीएम को बुलाने पर अड़े रहे छात्रः प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि विद्यालय प्रशासन उनका शोषण कर रहा है. मेस में खाना सही नहीं मिलता है. कंप्यूटर लैब को स्टोर रूम बना दिया गया है. आवाज उठाने पर शिक्षक गालियां देते हैं और मारपीट करते हैं. शिकायत करने पर कैरियर खराब करने की धमकी दी जाती है. छात्रों ने बताया कि एक छात्र को बुरी तरह पीटा गया है, जो शिक्षक ऐसा करते हैं उनका नाम लेने से छात्र डर रहे हैं. उन्हें लगता है कि कहीं उनका कैरियर बर्बाद न हो जाए. छात्रों ने कहा कि हमलोगों की समस्या गंभीर है, इसलिए पूर्णिया डीएम ही मामला का समाधान करेंगे.

सारे आरोप बेबुनियादः विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल जेके सिंह ने बताया कि बच्चे स्कूल पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. इस आंदोलन में कक्षा 6 से 11 तक के छात्र हैं. ये 11वीं के छात्रों के ही नेतृत्व में ये हो रहा है. 12वीं के बच्चे इसमें शामिल नहीं है. वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि ये छात्र अपने साथी को स्कूल वापस बुलाने की ज़िद पर हैं. जिसे स्कूल से सस्पेंड किया गया. जितने आरोप लगाए जा रहे हैं वे बेबुनियाद है. वहीं छात्रों का कहना है कि आए दिन उनलोगों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. छात्रों ने मांग की है कि पूर्णिया डीएम को यहां बुलाकर समस्या का समाधान निकाला जाए.

"छात्रों ने जितने आरोप लगाए हैं, सभी आरोप गलत है. इसमें कक्षा 6 से 11 बच्चे शामिल है. सुबह 5 बजे से ही सभी प्रदर्शन कर रहे हैं. आज की तारीख में ये स्कूल बेहतर तरीके से चल रहा है. एक बच्चे को सस्पेंड किया गया तो वे जाकर कटिहार नवोदय विद्यालय में जाकर शिक्षक की बाइक जला दी. उसी बच्चे को वापस बुलाने पर ये सभी अड़े हैं, क्या समभव है उस बच्चे को वापस लाना?" - जेके सिंह, वाइस प्रिंसिपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details