पूर्णिया: वेतन नहीं मिलने से नाराज जिले के नगर निगम के कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में ताला जड़ते हुए जमकर हंगामा किया. कर्मियों ने नगर आयुक्त पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि हमलोगों को वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से हमलोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
निगम कार्यालय में जड़ा ताला 'वेतन नहीं मिलने तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल'
हंगामा कर रहे कर्मियों का कहना है कि कंपनी हमसे काम तो लेती है. लेकिन समय से वेतन का भुगतान नहीं करती है. निगम लगातार हम लोगों को वेतन देने में आनाकानी करता है. इस वजह से आज हम लोग तंग आकर अपना काम बंद करने को विवश हुए हैं. कर्मियों का कहना है कि जब तक वेतन जारी नहीं किया जाएगा, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.
नगर आयुक्त पर लगाया मनमानी का आरोप
सफाईकर्मियों का कहना है कि वेतन की मांग को लेकर जब हमलोग नगर आयुक्त से मिलने जाते है तो हमें दुत्कार कर भगा दिया जाता है. कई माह से हमलोगों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. अब ऐसे में हम कहां जाएं?
पूर्णिया में निगम कर्मियों का हंगामा आयुक्त ने बोलने से किया इनकार
वहीं, इस मामले पर आयुक्त ने कुछ भी बोलने से फिलहाल इनकार कर दिया है. हंगामे के दौरान आयुक्त कार्यालय तो आए लेकिन कर्मियों का हंगामा और कार्यालय में ताला बंद देख वापस महापौर के पास चले गए. इस दौरान हंगाम कर रहे निगम कर्मचारियों ने कर्मी एकता जिंदाबाद और आयुक्त मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. कर्मियों का कहना है कि इस बार आश्वासन नहीं समाधान चाहिए नहीं तो हड़ताल और उग्र रुप लेगा.