बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रदर्शन कर रही जीविका दीदीयों ने लगाया नारा, 'दो हजार बीस, घर बैठे नीतीश'

'जीविका महिला सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार की एक परियोजना है. जिसमें प्रदेश की हजारों महिलाएं जुड़ी हुई है. लेकिन सरकार सभी जीविका दीदीयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सरकार हम लोगों को वोट बैंक की नजर से देख रही है. हमें मेहनत के हिसाब से भुगतान नहीं किया जाता है.'

जीविका दीदियों की हुंकार
जीविका दीदियों की हुंकार

By

Published : Jan 24, 2020, 8:49 PM IST

पूर्णिया: अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदी जिला मुख्यालय पहुंची, जहां उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में हजारों संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सरकारी नीतियों के खिलाफ घंटों नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने एक स्वर में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे उनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगी.

कविता कुमारी, जीविका कैडर जिलाध्यक्ष

14 प्रखंडों की जीविका दीदी ने लिया भाग
बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में जिले भर के 14 प्रखंड से लगभग 4 हजार की संख्या ने जीविका दीदी एकत्र हुई थी. सभी प्रदर्शनकारी महिलाएं अपने कार्यों का बहिष्कार करती हुई पैदल मार्च करती हुई जिला मुख्यालय पहुंची थी. जीविका दीदी सरकार की नीतियों को उदासीन बताते हुए घंटो सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती रही.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सरकार कर रही सौतेला व्यवहार'
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जीविका महिला सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार की एक परियोजना है. जिसमें प्रदेश की हजारों महिलाएं जुड़ी हुई है. लेकिन सरकार सभी जीविका दीदीयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सरकार हम लोगों को वोट बैंक की नजर से देख रही है. हमें मेहनत के हिसाब से भुगतान नहीं किया जाता है. जीविका समूह के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को अंजाम भुगतना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details