पूर्णियाःसदर थाना क्षेत्र के सरना चौक खेरूगंज (Sarna Chowk Kheruganj) इलाके के एक मकान में दफन व्यक्ति का शव मिला है. शव की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मृत व्यक्ति प्रोपर्टी डीलर (Property Dealer murder in purnea) था, जो पिछले 5 दिनों से अपने घर से लापता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंःप्रेम प्रसंग में पिट गए ASI, महिला मित्र से मिलने गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने बनाया बंधक
मृतक की पहचान संपत पासवान के रूप में हुई है, जो जमीन की खरीद बिक्री का कारोबार करता था. बताया जाता है कि संपत पिछले 5 दिनों से अपने घर सदर थाना क्षेत्र के चौहान टोला से लापता था. परिवार वालों ने स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिस मकान में संपत का शव मिला वह मकान भी मृतक संपत का ही था, जिसकी जानकारी परिवार वाले को नहीं थी.
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता पिछले 5 दिनों से लापता थे, जिसकी जानकारी थाने में दी गई थी. परिवार को इस बात की जानकारी नहीं थी उनके पिता किसी अन्य जगह भी मकान बनाए हुए हैं. उसने बताया कि हत्या में जिस महिला का नाम आ रहा है, उस महिला के साथ पिताजी जमीन खरीद बिक्री का काम किया करते थे.