बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हिम्मत तो देखिए! महिला ने पहले घर पर बुलाकर किया कत्ल, फिर बेडरूम में ही गाड़ दिया - पूर्णिया में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

पूर्णिया में एक मकान में दफन व्यक्ति का शव (Crime In Purnea) मिला है. जिसकी पहचान संपत पासवान के रूप में हुई है. संपत प्रोपर्टी डीलर थे. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

न

By

Published : Dec 16, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 4:27 PM IST

पूर्णियाःसदर थाना क्षेत्र के सरना चौक खेरूगंज (Sarna Chowk Kheruganj) इलाके के एक मकान में दफन व्यक्ति का शव मिला है. शव की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मृत व्यक्ति प्रोपर्टी डीलर (Property Dealer murder in purnea) था, जो पिछले 5 दिनों से अपने घर से लापता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ेंःप्रेम प्रसंग में पिट गए ASI, महिला मित्र से मिलने गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने बनाया बंधक

मृतक की पहचान संपत पासवान के रूप में हुई है, जो जमीन की खरीद बिक्री का कारोबार करता था. बताया जाता है कि संपत पिछले 5 दिनों से अपने घर सदर थाना क्षेत्र के चौहान टोला से लापता था. परिवार वालों ने स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिस मकान में संपत का शव मिला वह मकान भी मृतक संपत का ही था, जिसकी जानकारी परिवार वाले को नहीं थी.

देखें वीडियो

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता पिछले 5 दिनों से लापता थे, जिसकी जानकारी थाने में दी गई थी. परिवार को इस बात की जानकारी नहीं थी उनके पिता किसी अन्य जगह भी मकान बनाए हुए हैं. उसने बताया कि हत्या में जिस महिला का नाम आ रहा है, उस महिला के साथ पिताजी जमीन खरीद बिक्री का काम किया करते थे.

ये भी पढ़ें:Crime In Patna: पटना में भतीजी ने चाची और भाई को जिंदा जलाया

वहीं, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि मृतक संपत के परिवार वालों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. जिसकी जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी. उसी क्रम में पुलिस ने आशा देवी उर्फ सियादेवी नामक महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ की. जिसमें पता चला कि सियादेवी और संपत पासवान का लिविंग रिलेशनशिप था. संपत पासवान इसी नवनिर्मित मकान में सियादेवी को लेकर हमेशा आते थे.

पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि आरोपी सियादेवी ने पैसे की लालच में संपत पासवान की हत्या कर उन्हीं के मकान में उन्हें दफना दिया. मामले की जांच के लिए इलाके में जैसे ही पुलिस पहुंची मोहल्ले के लोग उस मकान की ओर दौड़े जहां पर संपत पासवान का शव दफनाया गया था. साथ ही साथ उनके परिवार वाले भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT AP

Last Updated : Dec 17, 2021, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details