पूर्णिया: प्रोफेसर राजनाथ यादव पूर्णिया विश्वविद्यालय के नए कुलपति बनाए गए हैं. शनिवार को शिक्षक दिवस के मौके पर प्रो. राजनाथ यादव ने पदभार ग्रहण किया. वहीं इस दौरान नए कुलपति से मिलने को दिन भर ही पीयू शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों की भीड़ लगी रही. पीयू कर्मियों ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए नए सफर के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी.
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो यादव ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता विश्वविद्यालय के अवरोधों का निदान करना होगा. इसके लिए बतौर कुलपति एक शिक्षक से लेकर शिक्षकेत्तर कर्मी, विद्यार्थी ,मीडियाकर्मी और शहर के गणमान्य लोगों का सहयोग आपेक्षित होगा. विश्वविद्यालय को कैसे ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए. इसके लिए सभी के सुझाव का स्वागत किया जाएगा.
पीयू को मॉडल यूनिवर्सिटी बनाएंगे प्रो यादव
प्रो. यादव ने कहा कि पीयू को गुणात्मक शिक्षा के स्तर पर एक मॉडल विश्वविद्यालय के रूप में खड़ा करना उनकी सबसे अहम प्राथमिकता होगी. लिहाजा इसके लिए कई अहम फैसले लिए जाएंगे. वहीं विश्वविद्यालय से संबंधित जितने भी लंबित मामले हैं, उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा. शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की बकाया राशि और दूसरी मांगों व समस्याओं का निदान उनकी अहम प्राथमिकता है. साथ ही परीक्षा परिणामों में हुई गड़बड़ियां जल्द से जल्द सुधार ली जाएगी.
सर्वहित से जुड़े समस्याओं का निदान होगी पहली प्राथमिकता
आगे प्रो. यादव ने कहा कि वह बतौर कुलपति नहीं बल्कि बतौर गार्जियन इस पद को ग्रहण कर रहे हैं. विद्यालय के सभी साथियों के सम्मान, उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. साथ ही उनकी सभी से ईमानदारी पूर्वक विश्वविद्यालय व छात्र हित में गुणवत्तापूर्ण कार्य की अपेक्षा रहेगी. कोरोना काल में पिछड़ चुके पाठ्यक्रमों और सत्र की देरी की भरपाई के लिए वे कई अहम फैसले लेंगे. किसी भी तरीके से विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित ना हो, इसके लिए उन्होंने कई रणनीतियां बनाई हैं. शिक्षकों के साथ इसे साझा कर जल्द ही विद्यार्थियों की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा.