पूर्णिया:जिले के केंद्रीय कारागार में बंद कैदी की मौत हो गई. कैदी की मौत से कारागार में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि कैदी 60 वर्षीय सीताराम यादव हत्या के मामले में पूर्णिया जेल में बंद था. 3 दिन पहले जेल में ही तबीयत बिगड़ जाने के कारण सदर अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पूर्णिया के केंद्रीय कारागार में बंद कैदी की हुई मौत, हत्या के आरोप में जेल में था बंद
सिपाही ने बताया कि सीताराम यादव हत्या के मामले में कैदी जेल में सजा काट रहा था. 3 दिन पहले सीताराम की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई. जिसे इलाज के लिए पूर्णिया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इलाज के दौरान कैदी की मौत
घटना की जानकारी देते हुए जेल के सिपाही ने बताया कि सीताराम यादव हत्या के मामले में कैदी जेल में सजा काट रहा था. मृतक सुपौल का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक सीताराम यादव के गांव में किसी व्यक्ति की हत्या हुई थी. जिसके खिलाफ सीताराम को हत्या का आरोपी पाया गया था और न्यायालय की ओर से यादव को दोषी करार देकर जेल भेजा गया था. जो पिछले कई सालों से पूर्णिया के जेल में बंद था.
हत्या के मामले का आरोपी था मृतक
वहीं,3 दिन पहले सीताराम की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई. जिसे इलाज के लिए पूर्णिया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान तबीयत काफी बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. सुरक्षाकर्मी की ओर से जेल के वरीय अधिकारियों को सीताराम की मौत की जानकारी दे दी गई.