पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में (Crime In Purnea) एक तीन महीने की गर्भवती महिला का शव उसके ससुराल में संदिग्ध हालात में मिला है. परिजनों ने महिला के पति पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में परिजनों ने स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:Murder In Purnea: महिला की गला रेतकर हत्या, 20 दिन पूर्व सास को उतारा मौत के घाट
पूर्णिया में गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या: मृतिका की पहचान सुकेला चौरा गांव की रहने वाली नीतू कुमारी के रूप में की गई है. नीतू की 2021 नवंबर में चंपानगर थाना (Champanagar Police Station) क्षेत्र के प्राणपट्टी चंडीसराय टोला के अभिनंदन से शादी हुई थी. नीतू के पिता रामदेव मेहता ने बताया कि उन्हें बेटी की तबीयत खराब होने की जानकारी दी गई और बताया गया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जब वो नीतू के ससुराल पहुंचे तो देखा उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ है और गले पर काला निशान था. जिससे लग रहा था कि नीतू की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. उन्होंने इस मामले में स्थानीय थाने में दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया