बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में गर्भवती महिला की मौत के बाद नर्सिंग होम में बवाल, अस्पताल छोड़कर डॉक्टर फरार - etv bharat news

बिहार के पूर्णिया में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल (Uproar In Purnea) काटा. घटना के बाद डॉक्टर समेत अस्पताल के सभी स्टाफ फरार हो गए.

Uproar In Purnea
Uproar In Purnea

By

Published : Nov 27, 2021, 8:22 PM IST

पूर्णिया:पूर्णिया सहायक थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की मौत (Pregnant Woman Dies In Hospital) के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृत महिला के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है.वहीं घटना के बाद नर्सिंग होम के डॉक्टर मौके से फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-गया के निजी क्लीनिक में 24 घंटे के अंदर 2 मरीजों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के कप्तान पाड़ा की एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम (Private Nursing Home In Purnea ) में भर्ती कराया गया था. जहां पर नर्सिंग होम के स्टाफ ने ब्लड चढ़ाने की बात कही थी. साथ ही इसमें 16 हजार रुपए खर्च आने की जानकारी दी गई थी.

ये भी पढ़ेंःचिकित्सकों की लापरवाही से 2 मरीजों की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

महिला के परिजन द्वारा रुपए जमा कर दिए गए. नर्सिंग होम में उस समय तक कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था. अस्पताल में मौजूद स्टाफ ही गर्भवती महिला का इलाज कर रहा था. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंःअब परिजनों से सीधे मिल सकेंगे जेल में बंद कैदी, 20 महीने बाद फिर से व्यवस्था बहाल

परिजन बार-बार नर्सिंग होम के स्टाफ से डॉक्टर कब आएंगे पूछ रहे थे. मगर सभी चुप्पी साधे हुए थे. कुछ देर के बाद वहां डॉक्टर पहुंचे. डॉक्टर को जब पता चला कि महिला की मौत हो गई है तो, डॉक्टर ने परिजनों को कहा कि सब ठीक हो जाएगा. यह कहकर नर्सिंग होम के पीछे के रास्ते से डाक्टर फरार हो गया.

जैसे ही परिजनों को पता चला कि महिला की मौत हो गई है, वैसे ही वे हंगामा (Uproar In Purnea) करने लगे. परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा. सूबे में बहुत से नर्सिंग होम स्टाफ द्वारा ही चलाए जाते हैं. मृत महिला के परिजनों द्वारा सदर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर शव को रख सड़क जाम किया गया और घंटों प्रदर्शन किया गया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details