बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: डूबने से गर्भवती की मौत, नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा - pregnant woman dies due to drowning in river

सहरा गांव में नदी में डूबने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. महिला की शादी एक साल पहले ही हुई थी.

purnea
purnea

By

Published : Aug 17, 2020, 8:03 PM IST

पूर्णिया:मरंगा थाना क्षेत्र के नया टोला सहरा गांव में नदी में डूबने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान मधु देवी के रूप में हुई है, जो छह माह की गर्भवती थी. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है.

नदी पार कर रही थी महिला
घटना के बारे में मृतक महिला के ससुर ने बताया कि मधु अपने तीन सहेलियों के साथ बांस के बने बेड़ा के सहारे नदी पार कर रही थी. लेकिन बेड़ा नदी के बीच में ही पलट गया. जिससे तीनों महिला नदी में जा गिरी. अगल-बगल के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने नदी में कूद दो महिला को तो बचा लिया, लेकिन मधु देवी को जब तक नदी से निकाला गया तब तर देर हो चुकी थी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मधु के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि इन दिनों सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे लोगों को इस बात का पता नहीं चल पाता है कि नदी में कितना पानी बढ़ा हुआ है. जिससे इन दिनों नदी या पोखर में डूबने की घटनाएं बढ़ते दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details