बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: अवैध नर्सिंग होम की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत - अवैध नर्सिंग होम की लापरवाही

जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध रूप से चलने वाले नर्सिंग होम लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई.

Purnia
Purnia

By

Published : Sep 4, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 12:28 PM IST

पूर्णिया: जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान 23 वर्षीय लूडो देवी के रुप में हुई है. लूडो देवी की शादी 1 साल पूर्व हुई थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध रूप से चलने वाले नर्सिंग होम लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई.

लोगों ने इस अवैध नर्सिंग होम को लेकर कई बार सिविल सर्जन को लिखित आवेदन दिया है. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. बता दें कि उक्त नर्सिंग होम में जितने भी डॉक्टर कार्यरत हैं किसी की भी डॉक्टरी सर्टिफिकेट सही नहीं है. जानकारी के अनुसार नर्सिंग होम चलाने के लिए डॉक्टर के पास कोई लाइसेंस नहीं है. साथ ही उस नर्सिंग होम में कार्यरत डॉक्टरों में से किसी के पास डिग्री नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

संचालक अस्पताल प्रशासन को पहुंचाते हैं मोटी रकम
वहीं स्थानीय बताते हैं कि अवैध रूप से संचालित इस नर्सिंग होम की जानकारी जिले के सिविल सर्जन को लिखित रूप में दी गई थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे साफ जाहिर होता है कि अवैध रूप से चल रहे इस नर्सिंग होम के संचालक द्वारा अस्पताल प्रशासन को एक मोटी रकम पहुंचायी जाती है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details