पूर्णिया:कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) से पूरा देश परेशान है. एक तरफ जहां लोग घरों से बाहर निकलने से बचते हैं, वहीं डाक विभाग से जुड़े लोग लोगों की सेवा में लगे हैं. डाक विभाग कोरोना प्रभावित लोगों के घर तक मेडिकल किट पहुंचाने के काम में लगा हुआ है. ये अहम जिम्मेदारी डाकिया निभा रहा है. आपदा काल में डाकिया कोरोना योद्धा की भूमिका में (Postman in Role of Corona Warrior) हैं. कोरोना वारियर्स के तौर पर पूरे जिले में तीस से ज्यादा डाकिया इस सेवा को महज कुछ घंटों में पूरा करने में लगे हैं. बिना किसी डर और चिंता के लोगों के घर तक कोरोना किट पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बीमार लोगों के लिए 'काल' बन रहा ओमीक्रोन! कोरोना केस में गिरावट के बावजूद नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला
होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को घर तक मेडिकल किट पहुंचाने वाले डाकिया बबलू कहते हैं कि जैसे ही उन्हें विभाग की ओर से नाम और पता मिलता है, वे किट लेकर निकल पड़ते हैं और मरीजों के घर जाकर उनके परिजनों को सौंप देते हैं. वे कहते हैं कि इस काम को करने से उन्हें सुकून मिलता है. विपरीत वक्त में किसी मरीज की सेवा करने का अपना अलग ही आनंद है. वहीं किसी भी डर की बात से इंकार करते हुए बबलू कहते हैं कि इसमें डरने वाली कौन सी बात है. अगर हम लोग भी डरने लगेंगे तो फिर देश की सेवा में अपना योगदान कैसे दे पाएंगे. महामारी के इस दौर में आखिर किसी को तो आगे आना ही होगा.