बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: कम्युनिटी किचन में गरीबों को खिलाया जा रहा है खाना, साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम - पूर्णिया में कम्युनिटी किचन

पूर्णिया में जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे कम्युनिटी किचेन में रोजाना गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है.

poor people eating in community kitchen in purnea
poor people eating in community kitchen in purnea

By

Published : Apr 15, 2020, 4:51 PM IST

पूर्णिया: लॉक डाउन के बाद गरीब परिवारों के सामने खाने को लेकर गहरी समस्या पैदा हो गई थी. लिहाजा समय पर जिला प्रशासन की ओर से शुरू किए गए कम्युनिटी किचेन की पहल जिले के लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. जिले के डीएम राहुल कुमार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में कम्युनिटी किचेन शुरू कर दी गई है.

वहीं सामुदायिक किचन के शुरू होने के साथ ही हजारों परिवार की भोजन की चिंता दूर हो गई है. रोजाना खाने कमाने वाले वैसे हजारों परिवार को अब दिन-रात भोजन मिलने लगा है.

सोशल डिस्टेंसिंग का कर रहे पालन

जिले में 15 आपदा राहत केंद्र
इस पहल के बाद ये तबका सरकार की इस पहल से बेहद खुश है. कम्युनिटी किचेन में प्लास्टिक और कचड़ा चुनने वाले से लेकर दिहाड़ी कमाने वाले और हजारों फेरी वाले परिवार भी भोजन कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे इस कम्युनिटी किचेन में पौष्टिकता और स्वाद का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है.

इस बाबत डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों और नगर निगम में गरीबों, निराश्रित क्वॉरेंटाइन कैंप में रखें प्रवासी मजदूर और अन्य लोगों के लिए कुल 15 आपदा राहत केंद्र बनाए गए हैं.

आपदा राहत केंद्र में खाना खाते लोग

साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम
इन केंद्रों पर निशुल्क भोजन, आवासन, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा और साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत अब तक 2500 से अधिक लोगों को भोजन कराया जा चुका है. साथ ही अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों के लिए 59 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. यहां निःशुल्क भोजन और आवासन की व्यवस्था की गई है. इन केंद्रों में 14 दिनों तक 980 प्रवासियों को रखा जाएगा. यहां इनके भोजन और चिकित्सा व्यवस्था सहित कई दूसरी सुविधाएं दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details