बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया लोस सीट: विकास के दावों पर दांव लगा रहे सभी दल, जनता ही निकालेगी हल - lok sabha election

विपक्ष एनडीए कार्यकाल के पांच सालों के दौरान किए गए ऐसे वादों का पुलिंदा खोल रहा है, जो महज जुबानी जुमले साबित हुए हैं. इन्हीं के चलते सियासी बयानबाजी का दौर तेज है.

पूर्णिया लोस सीट:

By

Published : Mar 2, 2019, 11:09 AM IST

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने ही वाली है. सभी सियासी पार्टियां अपनी जीत का दावा ठोकती नजर आ रही है. ताकि, लोकसभा का विनिंग मेडल किसी तरह उनके हाथ लग जाए. सत्त्तापक्ष, जहां एक तरफ उपलब्धियां गिनाता नहीं थक रहा. वहीं, विपक्षी घड़ा सत्ता पक्ष के झूठे वादों को छलका रहा है.

मैंने विकास कार्य किया
सांसद संतोष कुशवाहा ने एनडीए को विकास की सरकार बताते हुए कहा कि इन पांच सालों में मैंने जिले को पूर्णिया विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, पासपोर्ट कार्यालय, हालयां में मदरसा के क्षेत्रीय कार्यालय व मेडिकल कॉलेज की सौगात दी.

कांग्रेस का बयान
वहीं, कांग्रेस इसे महज एनडीए की जुमलेबाजी बताती है. कांग्रेस जिला प्रवक्ता एजाज अहमद ने वर्तमान सांसद की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, जो सांसद 5 सालों में अब तक सांसद कोटे की राशि विकास कार्यों में खर्च नहीं कर सके. उनसे विकास की क्या आस लगा सकते हैं. गुलाबबाग में पार्क बनाए जाने की घोषणा को कई साल गुजर गए. अब तक कुछ नहीं हो सका.

धीमी कार्यशैली
एजाज ने कहा कि इन पांच सालों में जो काम जिस धीमी रफ्तार से पूरे किए गए. उन कामों के लिए कांग्रेस या राजद के सांसद होते तो विकास की रफ्तार 20 गुनी होती. लिहाजा इस बार जनता लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेगी. उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की जीत तय है.

विकास से परे सारे अर्थ

जाप के जिलाअध्यक्ष का बयान
पूर्णिया में बड़ा सियासी चेहरा बनकर उभरे पप्पू यादव की पार्टी जाप के जिलाअध्यक्ष मो इस्माइल आजाद लोकसभा चुनावों का बाजीगर पप्पू यादव को बता रहे हैं. इनकी मानें तो पप्पू यादव के आगे इस बार न तो पप्पू सिंह टिक सकेंगे और न ही वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा. दोनों ही ऐसे सीटिंग एमपी रहे हैं, जिन्हें जनता के लिए फुर्सत नहीं मिली. लिहाजा दोनों की हार तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details