पूर्णिया:जिले के कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र में वहेलिया स्थान के पास ट्रक और स्कूटी की टक्कर में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान विजय हेम्ब्रम और उसके बेटे शुभम के रूप में हुई है. जो पूर्णिया के सिपाही टोला निवासी हैं. मृतक विजय पूर्णिया के डीडीसी के अंगरक्षक के पद पर कार्यरत थे. जिन्हें पुलिस लाइन में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया.
रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, पुलिसकर्मी पिता-पुत्र की मौत - death due to accident in purnea
मृतक के परिजन ने बताया कि विजय हेम्ब्रम क्रिसमस की छुट्टी बिता कर वापस पूर्णिया आ रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे में उनकी और उनके बेटे की मौत हो गई.
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन राजू हसदा ने बताया कि विजय अपने परिवार के साथ क्रिसमस की छुट्टी मनाने अपने गांव मधेपुरा जिला में शकरपुरा गए हुए थे. जहां से छुट्टी खत्म होने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को स्कॉरपियो से भेज दिए और खुद अपने बेटे के साथ स्कूटी से पूर्णिया आ रहे थे. लेकिन कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के बहेलिया के पार तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि पूर्णिया पुलिस में कार्यरत एक सिपाही थे. जो कि घर से छुट्टी बिताकर वापस आ रहे थे. उन्हें अपनी ड्यूटी पर वापस लौटना था. लेकिन सड़क हादसे में उनकी और उनके बेटे की मौत हो गई. उन्ही के सम्मान में पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस दुख की घड़ी में पूर्णिया पुलिस मृतक के परिजनों के साथ है.