पूर्णिया:जिले के रंगभूमि मैदान से खून से लथपथ एक शव बरामद किया गया है. शव के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इसके जरिए शव की शिनाख्त की गई. शव सिपाही टोला निवासी संजीव कुमार झा का है. इनकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है. वहीं, शव के पास से एक बाइक की बरामदगी की गई है. बाइक की स्थिति बिल्कुल ठीक है. इसके चलते हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से खून से लथपथ शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - rangbhumi maidan purnea
संजीव की मौत का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा. पुलिस ने फिलहाल, हत्या या हादसा में हुई मौत के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
शव बरामदगी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे के. हाट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी दी थी. इसके बाद पेट्रोलिंग गाड़ी ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है. शव के पास मिले फोन से शिनाख्त की जा चुकी है. स्थानीय लोगों ने भारी वाहन से कुचले जाने की सूचना दी है. फिलहाल, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
संजीव की मौत का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा. पुलिस ने फिलहाल, हत्या या हादसा में हुई मौत के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जल्द ही वो सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंच जाएंगे, ऐसा फोन के माध्यम से पता चला है.