बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: पुलिस ने भारी मात्रा में किया शराब बरामद, गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई - पूर्णिया पुलिस न्यूज

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब तस्कर पुलिस को मोटी रकम देते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्णिया-बंगाल बॉर्डर के थाने में अपनी पोस्टिंग कराने के लिए दरोगा वरिष्ठ पदाधिकारियों को मोटा पैसा देते हैं.

Purnea

By

Published : Sep 21, 2019, 4:53 PM IST

पूर्णिया: जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी की बंगाल से एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू की. पुलिस को शराब बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है.

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
दरअसरल पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया. सूचना के आधार पर पुलिस बॉर्डर पर बंगाल की ओर से आ रही ट्रक को रूकने के लिए इशारा दिया. लेकिन पुलिस को देखकर चालक गाड़ी तेज भगाने लगा. लेकिन पुलिस ने उसका पीछा किया और वाहन को पकड़े में सफलता हासिल की.

भारी मात्रा में शराब बरामद

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब तस्कर पुलिस को मोटी रकम देते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्णिया-बंगाल बॉर्डर के थाने में अपनी पोस्टिंग कराने के लिए दरोगा वरिष्ठ पदाधिकारियों को मोटा पैसा देते हैं. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details