पूर्णिया: जिले में हथियार के जखीरे के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अवैध रुप से सप्लाई किये जा रहे हथियार पूर्णिया से पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पूर्णिया के टैक्सी स्टैंड के पास से दोनों तस्करों को धर दबोचा है.
पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर हथियार का जखीरा पूर्णिया से पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे हैं. पूर्णिया के टैक्सी स्टैंड स्थित एशियाना बस के पास से दो तस्करों को जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधी के पास से 11 देसी कट्टा, तीन मोबाइल फोन और 27 हजार 540 रुपये बरामद किए हैं.
पश्चिम बंगाल में सजायाफ्ता था रिजवान
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का नाम रिजवान और शेख अनवर है. पकड़े गए मोहम्मद रिजवान का पुराना आपराधिक इतिहास है और इसके पहले भी वह हथियार तस्करी के मामले में पश्चिम बंगाल की जेल में 5 साल सजा काट चुका है.