बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में बरामद अष्टधातु की मूर्तियां दोबारा से स्थापित, ठाकुरबाड़ी से हुई थी चोरी - करोड़ों की अष्टधातु की मूर्ति चोरी

बिहार के पूर्णिया में पिछले दिनों करोड़ों की अष्टधातु मूर्ति की चोरी (Theft of Ashtadhatu idol in Purnea) हुई थी. इस मामले में पुलिस ने मूर्ती को वापस से बरामद कर लिया है और उसे वहां फिर से स्थापित कर दी गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया से अष्टधातु मूर्ति बरामद
पूर्णिया से अष्टधातु मूर्ति बरामद

By

Published : Jan 5, 2023, 7:36 AM IST

पूर्णिया: ये घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव की है. जहां के एक ठाकुरबाड़ी से पिछले दिनों मूर्ति तस्करों ने करोड़ों की अष्टधातु की मूर्ति चोरी (Ashtadhatu Idol Worth Crores Stolen in Purnea) की थी. मामले की पुष्टि करते हुए पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने कहा कि यह घटना पिछले महीने के दिसंबर में घटी थी. हालांकि पूर्णिया पुलिस ने जीवछपुर गांव से ही मूर्ति को वापस बरामद कर लिया है.

पढ़ें-बेतिया में अष्टधातु की बनी करोड़ों की महात्मा बुद्ध की मूर्ति बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बरामद की मूर्ति: पूर्णिया पुलिस को करोड़ों की अष्टधातु की मूर्ति को बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टाइम रहते गांव से ही मूर्ति को बरामद किया है. घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के जीवछपुर के ठाकुरबाड़ी में हुई थी. जहां मूर्ति तस्करों ने राधा कृष्ण की मूर्ति की चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था. पूर्णिया पुलिस ने उसी गांव में मूर्ति को बरामद किया लेकिन अभी तक इस मामले में कितने मूर्ति तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. इस बात की जानकारी नहीं दी गई है.

पुलिस ने किया इन बिन्दुओं पर काम: अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी भी कुछ मूर्ति तस्कर पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिस समय ठाकुरबाड़ी से मूर्ति की चोरी हुई थी. पुलिस को शक था कि गांव की ही किसी लड़की का इस मामले में हाथ है. पुलिस उसी बिंदु पर जांच कर रही थी, जिसके बाद इस मामले में पुलिस को सफलता भी मिली है.

पढ़ें-एससी-एसटी के लंबित कांड़ों को 60 दिन में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कराएं, CM नीतीश का सख्त निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details