पूर्णिया: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लाख नकदी की बरामद किया है. जिले के केहाट थाने से एक स्कार्पियो गाड़ी से 40 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. वहीं कैश के साथ पकड़े गए युवक का नाम मनोज यादव बताया जा रहा है, जो केहाट नगर प्रखंड के चंपानगर थाने का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उसको हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है.
ब्लैक स्कॉर्पियो से 40 लाख रुपये बरामद
40 लाख कैश के साथ पकड़े गए स्कार्पियो गाड़ी का नम्बर BR11PA0789 है. जिसे केहाट थाने के पास के लगाए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान इस मोटी कैश के साथ पकड़ा गया. वहीं हिरासत में लिए गए मनोज यादव ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान बताया है कि वे पेशे से ठेकेदार है और प्रसादपुर से रानीपतरा नगद लेकर जा रहा था. जिसे उन्हें अपने मजदूरों को पेमेंट करना था.
फिलहाल पुलिस सभी कागजातों की जांच कर रही है. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर पूर्णिया पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
3 लाख 17 हजार 40 रूपये बरामद
मधुबनी में भी अग्समी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. जहां जगह-जगह पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. साथ ही सघन वाहन जांच किया जा रहा है. बिस्फी थाना चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान उड़न दस्ता टीम के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष बिस्फी के द्वारा जांच के क्रम में तीन अलग-अलग व्यक्ति से 3 लाख 17 हजार 40 रूपये की राशि बरामद की गई है.
पूछताछ कर रही पुलिस
विस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें शुक्रवार को 3 लाख 17 हजार 40 रुपये जब्त किया गया है. वहीं पुलिस गिरफ्तार तीनों से गहन पूछताछ कर रही है.