बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया रेड लाइट एरिया में छापेमारी, परिजनों के आरोप के बावजूद पुलिस को नहीं मिली लापता बेटी - etv live

बिहार में पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र के बड़ी ईदगाह से पिछले 3 वर्ष पूर्व लापता युवती का पता चला. युवती के परिजन को इस बात की जानकारी मिली कि पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया में उनकी बेटी से एक युवक देह व्यापार करवाता है.

पूर्णिया रेड लाइट एरिया में छापेमारी
पूर्णिया रेड लाइट एरिया में छापेमारी

By

Published : Dec 4, 2021, 10:53 PM IST

पूर्णियाःबिहार में पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया ( Purnea Red Light Area ) में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कसबा थाना क्षेत्र के बड़ी ईदगाह से पिछले 3 वर्ष पूर्व अपहृत युवती से जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा है. तीन साल पहले ही परिजनों द्वारा स्थानीय कस्बा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था. युवती के परिजनों ने शनिवार को इस बात की जानकारी पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र में दी.

यह भी पढ़ें- गांव के 5 युवकों ने युवती का किया अपहरण, पीड़िता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

पुलिस युवती के परिजन के साथ रेड लाइट एरिया पहुंच कर आरोपी चांद मियां के ठिकानों पर छापेमारी की. मगर उनको निराशा हाथ लगी. क्योंकि चांद मियां को पता चल चुका था कि पुलिस उनके इलाके में छापेमारी करने पहुंच रही है. स्थानीय बताते हैं कि कई वर्षों से चांद मियां द्वारा वहां पर देह व्यापार एवं शराब तस्करी का काम किया जाता है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी थी मगर किसी तरह की पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई.

पूर्णिया रेड लाइट एरिया में छापेमारी

कार्रवाई नहीं होने के बाद स्थानीय यह मानने लगे कि पुलिस की भी इस मामले में मिलीभगत है. जिस कारण पुलिस चांद मियां को गिरफ्तार नहीं करती है. आज युवती के परिजन द्वारा जब शिकायत किया गया तो पुलिस छापेमारी करने पहुंची. मगर कुछ भी हाथ नहीं लगा, इससे साफ जाहिर होता है कि चांद मियां को इस बात की जानकारी कहीं ना कहीं से पहले ही मिल चुकी थी कि पुलिस छापेमारी करने पहुंच रही है.

यह भी पढ़ें- रोहतास से किडनैप हुई महिला लुधियाना से बरामद, ऑपरेशन मिलन के तहत पुलिस ने की थी कार्रवाई

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details