पूर्णियाःबिहार में पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया ( Purnea Red Light Area ) में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कसबा थाना क्षेत्र के बड़ी ईदगाह से पिछले 3 वर्ष पूर्व अपहृत युवती से जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा है. तीन साल पहले ही परिजनों द्वारा स्थानीय कस्बा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था. युवती के परिजनों ने शनिवार को इस बात की जानकारी पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र में दी.
यह भी पढ़ें- गांव के 5 युवकों ने युवती का किया अपहरण, पीड़िता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
पुलिस युवती के परिजन के साथ रेड लाइट एरिया पहुंच कर आरोपी चांद मियां के ठिकानों पर छापेमारी की. मगर उनको निराशा हाथ लगी. क्योंकि चांद मियां को पता चल चुका था कि पुलिस उनके इलाके में छापेमारी करने पहुंच रही है. स्थानीय बताते हैं कि कई वर्षों से चांद मियां द्वारा वहां पर देह व्यापार एवं शराब तस्करी का काम किया जाता है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी थी मगर किसी तरह की पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई.