पूर्णियाः हथियार तस्करी समेत लूटकांड जैसे कई अपराधों को अंजाम दे चुके चौधरी ब्रदर्स आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अपराध की दुनिया में तेजी से उभर रहा चौधरी ब्रदर्स लंबे वक्त से पूर्णिया पुलिस के रडार पर था.
पुलिस की बड़ी कामयाबी
वहीं चौधरी ब्रदर्स की गिरफ्तारी पूर्णिया पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पकड़े गए दोनों अपराधी भाई बताए जा रहे हैं. जो धमदाहा में चौधरी ब्रदर्स के नाम से कुख्यात हैं. दोनों के पास से पुलिस ने एक सिक्सर ,3 देशी कट्टा ,8 जिंदा कारतूस समेत 2 मोटरसाइकिल व 3 मोबाइल फ़ोन जब्त किए हैं.
पकड़े गए अपराधियों के बारे में जानकारी देती पुलीस दोनों भाइयों की थी तलाश
दोनों अपराधी धमदाहा के रहने वाले हैं. जिसकी तलाश पुलिस कप्तान विशाल शर्मा को लंबे वक़्त से थी. पकड़े गए दोनों अपराधी में से एक का नाम अमरजीत चौधरी और दूसरे का नाम समरजीत चौधरी है. धमदाहा नगर थाना सहित कई दूसरे थानों में भी आर्म्स एक्ट समेत लूटकांड जैसे कई जघन्य मामले इनके नाम पर दर्ज हैं.
पुरस्कृत होगी पुलिस
जिले के एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि दोनों भाई लूटकांड व हथियार तस्करी की दुनिया में तेजी से उभर रहे थे. जिसकी वजह से ये पूर्णिया पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. इसे पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी. टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा.