बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में हादसाः सरसी में पुलिस वाहन के उड़े परखच्चे, कई पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक - भागलपुर केंद्रीय कारागार

सुपौल पुलिस लाइन से भागलपुर कंद्रीय कारागार जा रही पुलिस गाड़ी और एक ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. कई पुलिसकर्मी इसमें घायल हो गए हैं. पूर्णिया के सरसी के समीप घटना घटी. पुलिसकर्मी भागलपुर कैदी को लाने जा रहे थे.

हादसा
हादसा

By

Published : Sep 7, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 7:18 PM IST

पूर्णिया: जिले (Purnea News) के सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलवा के समीप पुलिस गाड़ी और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में पांच से छह पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज सरसी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घायल पुलिसकर्मी सुपौल पुलिस लाइन (Supaul Police Line) से भागलपुर केंद्रीय कारागार (Bhagalpur Central Jail) कैदी को लाने जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- Live Video: .. बीच सड़क धू-धू करने जलने लगी यात्रियाें से भरी बस, मचा हड़कंप

'सुबह सभी सुपौल पुलिस लाइन से कैदी को लाने के लिए पूर्णिया के रास्ते भागलपुर जा रहे थे. जैसे ही सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलवा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, विपरित दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे जीप पर सवार सभी पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए.'-राहुल दास बरणेश्वर, घायल सिपाही

देखें रिपोर्ट

बता दें कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल पुलिसकर्मियों को सरसी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.

घटना में दो पुलिसकर्मी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी सरसी थाना पुलिस को दी गई. सरसी पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज आवाज सुन स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े थे.

ग्रामीणों के पहुंचने के बाद सभी पुलिसकर्मी को गाड़ी से बाहर निकाला गया. अच्छी सड़क होने की वजह से ड्राइवर अपने गंतव्य स्थान जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश करते हैं. जिससे इस तरह की घटना घटती है.

यह भी पढ़ें- बिहार : मोतिहारी में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

Last Updated : Sep 7, 2021, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details