बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया के सील इलाकों पर पुलिस का जबर्दस्त पहरा, घर छोड़ दिन-रात ड्यूटी पर हैं तैनात - कोरोना की जंग

सील खुश्कीबाग इलाके में तैनात एसआई महेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना की जंग उनकी और उनके साथ ऐसे स्थानों पर दिन-रात ड्यूटी बजा रहे कर्मियों की पहली प्राथमिकता है. अपने घरों की परवाह से पहले देश और जनता की सुरक्षा अहम है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : May 2, 2020, 10:29 AM IST

पूर्णिया :जिला मुख्यालय से कोरोना पॉजिटिव केस के बाद शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है. रामबाग में रहने वाले पॉजिटिव केस के हाउस को एपिक सेंटर मानते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाए गए हैं. एपिक सेंटर तक आने-जाने वाले रास्तों में परिंदा भी पर न मार सके इसे देखते हुए कुल 20 रास्ते पूरी तरह सील किए गए हैं. जहां पुलिस, चिकित्सक और मजिस्ट्रेट पोजिशन लिए दिन-रात ड्यूटी पर डटे हैं.

एपिक सेंटर रामबाग से लगे 20 स्थान सील
दरअसल, शहर का रामबाग इलाका जहां खुद सांसद संतोष कुशवाहा का आवास और जेडीयू दफ्तर है. हर मायनों में सबसे सुरक्षित और अहम माने जाने वाले इस इलाके से कोरोना केस के सामने आते ही हर किसी को सकते में डाल दिया है. हालांकि रामबाग को एपिक सेंटर मानकर इस इलाके के 3 किलोमीटर तक के रेडीयस को कंटेनमेंट जोन, तो वहीं 5 किलोमीटर तक के जोन के बफर जोन मानते हुए जिला प्रशासन ने कुल 20 स्थानों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पहरा ऐसा कि परिंदा भी नहीं मार सकता पर
इस बाबत सील किए गए स्थानों की सूरतेहाल जानने ईटीवी भारत की टीम एपिक सेंटर रामबाग पहुंची. जहां कड़ी पुलिसिया गस्त के साथ रामबाग पूरी तरह सील नजर आया. यहां कड़े पुलिसिया पहरे के साथ ही मैजिस्ट्रेट व चिकित्सक भी तैनात रहे. कुछ ऐसा ही नजारा रामबाग तक आने वाले मैक्स 7 रोड, लाइन बाजार रोड, सिटी काली मंदिर रोड सहित ऐसे ही दर्जनों इलाकों में नजर आया. सील सभी स्थानों पर पूरी तरह गाड़ियों का परिचालन प्रतिबंधित रहा. वहीं, इस दौरान लोग घर से बाहर न निकले इसे लेकर पुलिस की ओर से हर एक गली और चौराहों पर कड़ा पहरा रहा.

दिन-रात ड्यूटी पर तैनात है बिहार पुलिस

एनएच और एसएच पर पुलिस का कड़ा पहरा
पूर्णिया से रुपौली व धमदाहा जैसे प्रखण्डों को जोड़ने के साथ ही मधेपुरा सीमा तक जाने वाली जनता चौक एसएच व एनएच भी पूरी तरह सील दिखाई दिया. वहीं, कुछ ऐसा ही नजारा कटिहार व अरिरिया को जाने वाले एनएच व एसएच पर दिखा. जहां पुलिस बल के साथ ही भारी संख्या में सिविल डिफेंस के वोलेंटियर्स तैनात रहे. इन इलाकों के ढ़ाबे सहित दूसरी सभी दुकानों पर शटर लटका नजर आया. हालांकि इस दौरान अत्यावश्यक सेवा प्रदाता को एहतियात के साथ आने-जाने की अनुमति है. वहीं, अनावश्यक सड़कों पर चल रहे लोगों के वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी जारी है.

पुलिस का जबर्दस्त पहरा

घर छोड़ दिन-रात डटे हैं ड्यूटी पर
कोरोना पॉजिटिव केस के पिता के खुश्कीबाग मंडी इलाके से संपर्क की बात सामने आने के बाद खुश्कीबाग फल व सब्जी मंडी भी पूरी तरह सील दिखाई दिया. वहीं, सभी दूकान और बाजारों को पूरी तरह बंद होने से ये इलाके पूरी तरह सन्नाटे में लिपटे नजर आए. इस बाबत सील खुश्कीबाग इलाके में तैनात एसआई महेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना की जंग जितना उनकी और उनके साथ ऐसे स्थानों पर दिन-रात ड्यूटी बजा रहे कर्मियों की पहली प्राथमिकता है. अपने घरों की परवाह से पहले देश और जनता की सुरक्षा अहम है.

गली और चौराहों पर पुलिस का कड़ा पहरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details