बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी पुलिस, बेवजह घूमने पर कार्रवाई - Exercise to stop corona

लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है, बेवजह घरों से निकलने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. बाइक पर बिना हेलमेट और बिना मास्क के बेवजह घूम रहे लोगों से जुर्माना भी प्रशासन द्वारा वसूला जा रहा है.

लॉकडाउन पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी पुलिस
लॉकडाउन पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी पुलिस

By

Published : May 6, 2021, 10:07 AM IST

पूर्णिया: पूरे बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगा है. उसी क्रम में पूर्णिया की पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के लिए सड़क पर उतरी. जो लोग बेवजह सड़क पर घूमते दिखे या बाइक से बिना हेलमेट के और बिना मास्क के दिखे, उनसे फाइन की राशि वसूल की गई. पुलिस पर लोगों की कोई भी बहानेबाजी काम नहीं आई.

ये भी पढे़ं-औरंगाबाद में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 5 दुकानें सील

लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त
हालांकि सुबह 7 बजे से 11 बजे दिन तक कुछ चीजों में छूट दी गई है. जिसे लेकर पूर्णिया जिला प्रशासन दिन के 11 बजे के बाद सड़क पर उतरी और सरकार के द्वारा दिए गए, दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती से पेश आते हुए दिखी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-अररिया: लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने चलाई लाठी

15 मई तक है लॉकडाउन
सरकार का साफ तौर पर निर्देश है कि बेवजह पैदल भी लोग सड़क पर नहीं चल सकते हैं. कोरोना बीमारी काफी तेजी से फैल रही है, जिसे रोकने के लिए बिहार सरकार द्वारा 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि बहुत से लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं होगा की, सरकार के द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं. उसे लेकर पूर्णिया पुलिस सड़क पर उतर कर इतनी सख्ती दिखलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details