बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शक्ति मलिक हत्याकांड में बड़ा खुलासा: क्या तेज-तेजस्वी ने करवाई थी हत्या? SP ने बताया

एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि शक्ति मलिक ब्याज पर रुपए देकर लोगों का शोषण करता था. इनमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं की थी. जिनके साथ वह पैसे के एवज में जबरन गलत काम करता था. ऐसे 1200 से अधिक लोग उसके भुक्तभोगी थे.

एसपी विशाल शर्मा
एसपी विशाल शर्मा

By

Published : Oct 7, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 9:21 PM IST

पूर्णिया: आरजेडी नेता शक्ति मलिक हत्याकांड मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. घटना में शामिल सभी 7 मास्टरमाइंड को पुलिस ने 72 घंटे के भीतर धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए दलित नेता शक्ति मलिक की हत्या के अहम साजिशकर्ताओं ने एक कुख्यात शार्प शूटर को भी भाड़े पर लिया था. वहीं इस केस से जोड़कर देखे जा रहे आरजेडी नेता तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर लगे आरोपों को पुलिस ने बेबुनियाद बताया है.

बरामद हुए हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार
फिलहाल पुलिस के हत्थे चढ़े सभी 7 अभियुक्तों के पास से घटना में शामिल 5 पिस्टल, 3 कारतूस, 5 मोबाइल फोन, 1 चाकू व घटना में प्रयोग किए गए 2 बाइक बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय

ये बना पूर्व आरजेडी नेता की हत्या का कारण
शक्ति मलिक हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि शक्ति मलिक ब्याज पर रुपए देकर लोगों का शोषण करता था. इनमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं की थी. जिनके साथ वह पैसे के एवज में जबरन गलत काम करता था. ऐसे 1200 से अधिक लोग उसके भुक्तभोगी थे. एसपी ने बताया उसके पास से ऐसे 45 लोगों के नाम मिलें हैं, जिन्हें बयाज पर रुपए देकर वह उनसे दोगुने रुपए वसूल करता था.

एसपी विशाल शर्मा

शक्ति मलिक के साथ पुलिस की सांठगांठ आ रही सामने
घटना में शामिल अभियुक्त आफताब ने बताया कि उसने शक्ति मालिक से 70,000 लिए थे. जिसके बदले उसे 2 लाख 10 हजार रुपए मांगे जा रहे थे. इसके लिए उसके दुकान पर तोड़फोड़ भी की गई थी. वहीं ब्याज लेने वाले सभी लोगों का वह राजनैतिक व अपराधिक मामलों में फंस जाने पर इस्तेमाल करता था. अपने बयान में आफताब ने कहा है कि कई पुलिस वालों की शक्ति मलिक के साथ सांठगांठ थी, जो उनकी मदद करते थे. जिसके बदले शक्ति उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाया करता था.

देखें पूरी रिपोर्ट

बेबुनियाद निकले तेजस्वी व तेजप्रताप पर लगे आरोप
अभियुक्त आफताब ने बताया कि ब्याज के रुपए देकर लोगों से शोषण करना ही उसकी मौत का कारण बना. तेजस्वी और तेजप्रताप समेत अन्य सभी 6 लोगों पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. यहां तक कि वो तेजस्वी और तेजप्रताप से कभी मिला भी नहीं था.

नोट गिनने की मशीन समेत महिलाओं के 3 दर्जन आधार कार्ड बरामद
वहीं एसपी विशाल शर्मा ने कहा वैज्ञानिक अनुसंधान में पत्नी की ओर से लगाए गए आरोप सिद्ध नहीं हो सके हैं. जिन लोगों पर आरोप लगाए गए थे. वैज्ञानिक अनुसंधान में वे सिद्ध नहीं हो सके हैं. पुलिस को शक्ति मालिक के घर से नोट गिनने की मशीन, 6 ब्लैंक नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर, 4 ग्राहकों का ब्लैंक चेक, 36 महिलाओं का आधार कार्ड, ग्राहकों के नाम व दिए गए नकद राशि से संबंधित डायरी मिली है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details